विज्ञापन
Story ProgressBack

Rajasthan: राजस्थान में स्वाइन फ्लू का अलर्ट, जयपुर में मिले 17 मरीज, लेप्टोस्पायरोसिस से 10 जिले प्रभावित

अब तक जयपुर में स्वाइन फ्लू के 17 और श्रीगंगानगर में 21 सक्रिय मामले सामने आ चुके हैं हैं, जबकि 10 जिलों में लेप्टोस्पायरोसिस के 32 केस मिले हैं.

Rajasthan: राजस्थान में स्वाइन फ्लू का अलर्ट, जयपुर में मिले 17 मरीज, लेप्टोस्पायरोसिस से 10 जिले प्रभावित
प्रतीकात्मक तस्वीर.

Rajasthan News: राजस्थान में गर्मी बढ़ने के साथ ही स्वाइन फ्लू (Swine Flu) और लेप्टोस्पायरोसिस (Leptospirosis) के मामले भी तेजी से बढ़ने लगे हैं. अब तक जयपुर में स्वाइन फ्लू के 17 और श्रीगंगानगर में 21 सक्रिय मामले सामने आ चुके हैं हैं, जबकि 10 जिलों में लेप्टोस्पायरोसिस के 32 केस मिले हैं. इस आंकड़े ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की चिंता बढ़ा दी है, जिसके चलते शनिवार को राजधानी जयपुर में बढ़ी बैठक भी हुई है.

मास्क पहनना जरूरी, यात्रा से बचें

राजस्थान स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि जयपुर और श्रीगंगानगर में स्वाइन फ्लू के जो मामले सामने आए हैं वे हल्के थे और उन मरीजों को अस्पताल में भर्ती करने की कोई आवश्यकता नहीं थी. वहीं राजस्थान स्वास्थ्य विभाग के निदेशक डॉ. रवि प्रकाश माथुर ने कहा, 'शुक्रवार को हमने 424 टेस्ट किए थे, जिनमें से केवल 7 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. ये सभी 7 माइल्ड लक्षण वाले मरीज हैं, जिनका इलाज घर पर ही संभव है. हम राज्य-स्तरीय बैठकें करते रहते हैं. संवेदनशील समूह को इससे बचने के लिए मास्क पहनना चाहिए और यात्रा करने से बचना चाहिए. अगर समस्या लंबे समय तक बनी रहती है, तो उन्हें जांच करानी चाहिए.'

चूहों के पेशाब से फैल रही बीमारी

वहीं लेप्टोस्पायरोसिस के बारे में बताते हुए रवि प्रकाश माथुर ने कहा, 'यह चूहों के मूत्र से फैलता है. प्रदेश के 10 जिलों में इसका प्रभाव देखा गया है. अब तक लेप्टोस्पायरोसिस के 32 मामले सामने आए हैं. हालांकि अभी तक किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई है. इससे बचने के लिए सबसे जरूरी चीज साफ सफाई है. अगर आपके स्टोर रूम में चूहे हैं और वे एक कोल्ड ड्रिंक कैन पर पेशाब करते हैं, और यदि यह यदि वितरित किया जाता है और पुन: उपयोग किया जाता है, तो संक्रमण फैलने की संभावना है. उन्होंने इससे बचाव के लिए लोगों से सतर्क रहने की अपील भी की है.

ये भी पढ़ें:- रविंद्र सिंह भाटी को गिफ्ट में मिली बुलेट प्रूफ कार! इस विदेशी गाड़ी की कीमत जानकर चौंक जाएंगे आप

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
शहरीकरण से भारत के लोग एलर्जी के चपेट में, दुनिया में हर साल अस्थमा से ढाई लाख लोगों की जाती है जान
Rajasthan: राजस्थान में स्वाइन फ्लू का अलर्ट, जयपुर में मिले 17 मरीज, लेप्टोस्पायरोसिस से 10 जिले प्रभावित
Find out in a moment whether you will get the benefit of Ayushman Yojana or not? How to know your eligibility?
Next Article
चुटकियों में पता करें कि आपको मिलेगा Ayushman Yojana का लाभ या नहीं? ऐसे पता करें अपनी योग्यता?
Close
;