What is Black Moon: अगर आप खगोलीय घटनाओं में रुचि रखते हैं, तो आपको आज यानी 31 दिसंबर को अंतरिक्ष में होने वाली इस घटना को जरूर देखना चाहिए, क्योंकि यह एक साल में 4 साल बाद ही आती है. जो आमतौर पर नहीं होता है. नया साल शुरू होने से पहले भारत समेत पूरी दुनिया के लोग आसमान में ब्लैक मून (Black Moon 2024) का नजारा देखेंगे. हालांकि, ब्लैक मून को नंगी आंखों से नहीं देखा जा सकता है. आइए आपको इस अनोखी घटना के बारे में कुछ खास बातें बताते हैं.
क्या है ब्लैक मून?
ब्लैक मून की घटना तब होती है जब चंद्रमा पृथ्वी और सूर्य के बीच होता है. चंद्रमा का चमकता हुआ हिस्सा पृथ्वी से दूर चला जाता है. यही कारण है कि ब्लैक मून की घटना के दौरान आसमान आम दिनों की तुलना में बहुत अधिक काला हो जाता है. इसका एक फायदा यह भी है कि उस दिन तारे ज़्यादा साफ़ दिखाई देते हैं. इसके साथ ही दूसरे ग्रह भी ज़्यादा साफ़ देखे जा सकते हैं, हालांकि इसे नंगी आँखों से नहीं देखा जा सकता.
कैसा दिखाई देता है?
यह अमावस्या का दिन है. इसलिए, हम इस दौरान नंगी आंखों से चांद नहीं देख सकते, जब तक कि सूर्य ग्रहण न हो. इसका मतलब है कि आप काला चांद(Black Moon) नहीं देख पाएxगे, लेकिन 31 दिसंबर की रात के अंधेरे के कारण आप इसका अनुभव कर सकते हैं. यह अंधेरा आपको सितारों, ग्रहों और यहां तक कि दूर की आकाशगंगाओं को भी अधिक स्पष्ट रूप से देखने में मदद करता है.
कब दिखेगा अगला ब्लैक मून?
30 और 31 दिसंबर की घटना के बाद अगले साल नया ब्लैक मून दिखाई देगा.अगला ब्लैक मून 23 अगस्त 2025 को दिखेगा.इस घटना को लेकर खगोल वैज्ञानिको में खुशी का माहौल है क्योंकि इस दौरान वे दूसरे ग्रहों को साफ देख सकेंगे और उनके बारे में नई जानकारी एक्ट्ठा कर सकेंगे. इसे घटना को केवल साइंटिफ्लिक टेलीस्कोप से ही देखा जा सकता है.
भारत में कब नजर आएगा ब्लैक मून?
अमेरिकी नौसेना वेधशाला के अनुसार, यह दुर्लभ नजारा 30 दिसंबर को अमेरिका के पूर्वी समयानुसार शाम 5.27 बजे होगा. वैसे तो अमेरिका में लोग इसे 30 दिसंबर को ही देख पाएंगे, लेकिन भारत में रहने वाले लोग समय के अंतर के कारण इसे 31 दिसंबर को सुबह 3.57 बजे देख पाएंगे.