
Vibrant Gujarat Summit 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को गुजरात के गांधीनगर में 'वाइब्रेंट गुजरात समिट' का उद्घाटन किया. इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, 'भारत की आजादी के 75 साल पूरे हुए हैं और अब भारत अगले 25 वर्षों के लक्ष्य पर काम कर रहा है. जब भारत अपनी आजादी के 100 वर्ष मनाएगा तब तक हमने भारत को विकसित बनाने का लक्ष्य रखा है. यह 25 साल का कार्यकाल भारत का अमृतकाल है. इस अमृतकाल में यह पहली 'वाइब्रेंट गुजरात समिट' हो रही है, इसलिए इसका महत्व और बढ़ गया है.'
UAE के राष्ट्रपति कार्यक्रम में हुए शामिल
पीएम मोदी ने आगे कहा, 'UAE के राष्ट्रपति का इस आयोजन में शामिल होना हमारे लिए बहुत खुशी की बात है. वाइब्रेंट गुजरात समिट में उनका यहां मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होना भारत और UAE के दिनों-दिन मजबूत होते आत्मीय संबंधों का प्रतीक है.' उन्होंने कहा कि कुछ समय पहले ही 'वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट' को 20 वर्ष पूरे हुए हैं. बीते 20 वर्षों में इस समिट ने नए विचारों को प्लेटफॉर्म दिया है. इसने निवेश और रिटर्न के लिए नए गेटवे बनाए हैं. वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट की इस बार की थीम है- "गेटवे टू द फ्यूचर", 21वीं सदी की दुनिया का भविष्य हमारे साझे प्रयासों से ही उज्ज्वल बनेगा. भारत ने अपने G20 अध्यक्षता के दौरान भी वैश्विक भविष्य के लिए एक रोडमैप दिया है. वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट में भी हम इस विज़न को आगे बढ़ा रहे हैं.
The @VibrantGujarat Global Summit has played a crucial role in drawing investments and propelling the state's development. https://t.co/D8D2Y4pllX
— Narendra Modi (@narendramodi) January 10, 2024
'दुनिया की टॉप 3 इकॉनॉमी में आएगा भारत'
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम ने आगे बताया कि भारत विश्व मित्र की भूमिका में आगे बढ़ रहा है. आज भारत ने विश्व को यह भरोसा दिया है कि हम साझा लक्ष्य तय कर सकते हैं, अपने लक्ष्य प्राप्त कर सकते हैं. विश्व कल्याण के लिए भारत की प्रतिबद्धता, भारत की निष्ठा, भारत के प्रयास और भारत का परिश्रम आज की दुनिया को ज्यादा सुरक्षित और समृद्ध बना रहा है. आज भारत दुनिया की 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है. 10 साल पहले भारत 11वें स्थान पर था. आज सभी प्रमुख एजेंसियों का अनुमान है कि आने वाले वर्षों में भारत दुनिया की शीर्ष तीन अर्थव्यवस्थाओं में होगा. दुनिया भर के लोगों को अपना विश्लेषण करने दीजिए, लेकिन यह मेरी गारंटी है कि ऐसा होगा.'
In the rapidly changing world order, India is moving forward as 'Vishwa Mitra' pic.twitter.com/viNCwZa6ri
— PMO India (@PMOIndia) January 10, 2024
'भारत के नागरिक बन रहे को सशक्त'
पीएम ने कहा, 'आज अगर भारत की इकॉनॉमी में इतना लचीलापन दिख रहा है, अगर आज भारत की ग्रोथ में इतनी गति दिख रही है, तो इसके पीछे बड़ी वजह है पिछले 10 सालों में संरचनात्मक सुधार (Structural Reforms) पर हमारा फोकस. भारत में जो बदलाव आ रहा है वो भारत के नागरिकों की जीवन जीने में आसानी (Ease of Living) भी बढ़ा रहा है. उन्हें एनपावर कर रहा है.
ये भी पढ़ें:- 'गुजरात में 1 लाख लोगों को मिलेगा रोजगार', Vibrant Gujarat Summit से गौतम अदाणी ने किया ऐलान