विज्ञापन
Story ProgressBack

Nitish Kumar Resignation: 'नीतीश कुमार ने पलटी मारने में विश्व कीर्तिमान रचा' इस्तीफे बाद आईं नेताओं की प्रतिक्रियाएं

नीतीश कुमार के इस्तीफे के बाद बिहार में जनता दल (यूनाइटेड) का राष्ट्रीय जनता दल (RJD) की गठबंधन वाली सरकार टूट गई है. करीब दो साल तक आरेजडी के साथ गठबंधन सरकार के मुखिया रहे. नीतीश कुमार एनडीए के साथ गठबंधन में एक बार फिर लौट रहे हैं.

Nitish Kumar Resignation: 'नीतीश कुमार ने पलटी मारने में विश्व कीर्तिमान रचा'  इस्तीफे बाद आईं नेताओं की प्रतिक्रियाएं
नीतीश कुमार (फाइल फोटो )

Political Reactions: काफी कयास बाजियों और सियासी उठापटक के बीच बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आखिर महागठबंधन से नाता तोड़ CM पद से इस्तीफ़ा दे दिया है. ऐसे में अब उनका अपने पुराने गठबंधन NDA  में लौटने की पूरी संभावना है. इसके साथ ही 'इंडिया गठबंधन' में भी दरार आ गई है.

नीतीश कुमार के इस्तीफे के बाद नेताओं की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. नीतीश कुमार के इस्तीफ़े के बाद शिवसेना नेता संजय राउत ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. राउत ने उन्हें 'पल्टूराम' तक कह दिया. संजय राउत ने कहा कि 'अयोध्या में जय श्रीराम और बिहार में पल्टू राम' 

इतना ही नहीं, संजय राउत ने यह भी कहा कि नीतीश कुमार को फ़िलहाल भूलने की आदत है. उन्हें यह याद आ गया होगा कि वो पहले कहा था इसलिए ऐसा फ़ैसला लिया होगा. नीतीश कुमार के इस फ़ैसले से बिहार की राजनीति में कोई फ़र्क नहीं पड़ेगा BJP को लोकसभा चुनाव में इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा.

नीतीश के इस्तीफे पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा है कि, लालू यादव ने इसके संकेत पहले ही दे दिए थे. उन्होंने कहा, इस बात का संकेत बिहार के उपमुख्यमंत्री (तेजस्वी यादव) और लालू प्रसाद यादव ने दिया था और आज ये सच हो गया. 'ऐसे देश में बहुत सारे लोग हैं, आया राम गया राम'...'

राष्ट्रीय जनता दल के नेता मृत्युंजय तिवारी ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि, "उनके पास क्या बचा था? जनता मालिक है. वह सब कुछ देखती है और वह हर चीज का हिसाब मांगेगी... तेजस्वी यादव ने जो काम किया है - जनता के बीच जाएगी और एनडीए की नाव, नीतीश की नाव डुबोएंगे. उन्होंने कहा कि, नीतीश ने विश्वासघात किया है. उन्होंने पलटी मारने का विश्व कीर्तिमान रच दिया है "

यह भी पढ़ें-  बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने दिया इस्तीफा, 9वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री बनेंगे!

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
NITI Aayog Meeting: आज नीति आयोग की बैठक में शामिल होंगे सीएम भजनलाल शर्मा, देर रात पहुंचे दिल्ली
Nitish Kumar Resignation: 'नीतीश कुमार ने पलटी मारने में विश्व कीर्तिमान रचा'  इस्तीफे बाद आईं नेताओं की प्रतिक्रियाएं
NDTV Election Carnival: What is the election atmosphere in IT city Pune, employment for the public and rising inflation issue
Next Article
NDTV Election Carnival: आईटी सिटी पुणे में क्या है चुनावी हवा, जनता के लिए रोजगार और महंगाई बढ़ा मुद्दा
Close
;