Political Reactions: काफी कयास बाजियों और सियासी उठापटक के बीच बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आखिर महागठबंधन से नाता तोड़ CM पद से इस्तीफ़ा दे दिया है. ऐसे में अब उनका अपने पुराने गठबंधन NDA में लौटने की पूरी संभावना है. इसके साथ ही 'इंडिया गठबंधन' में भी दरार आ गई है.
इतना ही नहीं, संजय राउत ने यह भी कहा कि नीतीश कुमार को फ़िलहाल भूलने की आदत है. उन्हें यह याद आ गया होगा कि वो पहले कहा था इसलिए ऐसा फ़ैसला लिया होगा. नीतीश कुमार के इस फ़ैसले से बिहार की राजनीति में कोई फ़र्क नहीं पड़ेगा BJP को लोकसभा चुनाव में इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा.
#WATCH | Patna | Bihar outgoing CM and JD(U) president Nitish Kumar says, "Today, I have resigned as the Chief Minister and I have also told the Governor to dissolve the government in the state. This situation came because not everything was alright...I was getting views from… pic.twitter.com/wOVGFJSKKH
— ANI (@ANI) January 28, 2024
नीतीश के इस्तीफे पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा है कि, लालू यादव ने इसके संकेत पहले ही दे दिए थे. उन्होंने कहा, इस बात का संकेत बिहार के उपमुख्यमंत्री (तेजस्वी यादव) और लालू प्रसाद यादव ने दिया था और आज ये सच हो गया. 'ऐसे देश में बहुत सारे लोग हैं, आया राम गया राम'...'
#WATCH | On the resignation of Nitish Kumar as the CM of Bihar, Congress chief Mallikarjun Kharge says, " Bihar Dy CM (Tejashwi Yadav) and Lalu Prasad Yadav had hinted regarding this and today it became true. 'Aise desh mein bahut saare log hein, aaya ram gaya ram'..." pic.twitter.com/WB2J5ck7Zh
— ANI (@ANI) January 28, 2024
राष्ट्रीय जनता दल के नेता मृत्युंजय तिवारी ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि, "उनके पास क्या बचा था? जनता मालिक है. वह सब कुछ देखती है और वह हर चीज का हिसाब मांगेगी... तेजस्वी यादव ने जो काम किया है - जनता के बीच जाएगी और एनडीए की नाव, नीतीश की नाव डुबोएंगे. उन्होंने कहा कि, नीतीश ने विश्वासघात किया है. उन्होंने पलटी मारने का विश्व कीर्तिमान रच दिया है "
#WATCH | After the resignation of Nitish Kumar as the CM of Bihar, RJD leader Mrityunjay Tiwari says, "What was left with him? Public is the master. It watches everything and it will demand an account for everything...The work done by Tejashwi Yadav - janata ke beech jayenge aur… pic.twitter.com/K2adCA59Bq
— ANI (@ANI) January 28, 2024
यह भी पढ़ें- बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने दिया इस्तीफा, 9वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री बनेंगे!