
kunal kamra video on shinde: स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा के दफ्तर में तोड़फोड़ के मामले में 11 शिवसैनिकों को गिरफ्तार कर लिया गया है. महाराष्ट्र की खार पुलिस ने इन आरोपियों को बांद्रा कोर्ट में पेश किया. साथ ही पार्टी में युवा सेना के जनरल सेक्रेटरी राहुल कनाल को भी पूछताछ के लिए नोटिस जारी किया गया है, हालांकि उन्हें अब तक गिरफ्तार नहीं किया गया है. बीते दिन (23 मार्च) को महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) पर कुणाल कामरा (Kunal Kamra) की टिप्पणी के बाद विवाद बढ़ गया. कॉमेडियन की टिप्पणी से नाराज शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने 'द यूनिकॉन्टिनेंटल मुंबई' के कार्यालय में जमकर तोड़फोड़ की. इस दौरान वहां मौजूद कर्मचारियों को भी धमकाया. इसकी वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने कार्रवाई की है.
राहुल कनाल को दोबारा पूछताछ के लिए बुलाया
पुलिस ने राहुल कनाल को सोमवार (23 मार्च) को खार पुलिस स्टेशन बुलाया था, जहां से वह थोड़ी देर बाद बाहर निकल गए. लेकिन उन्हें फिर से 11 बजे पूछताछ के लिए बुलाया गया. इस मामले में कुल 19 लोगों को नामजद किया गया है. तोड़फोड़ की घटना के बाद शिवसेना के 11 कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी भी हुई है.
महाराष्ट्र सीएम बोले- इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा
इस बीच बयानबाजी भी तेज हो गई है. जिसमें कई लोगों ने इसे अभिव्यक्ति की आजादी पर हमला करार दिया है. जबकि कुछ का मानना है कि कॉमेडी की भी एक सीमा होनी चाहिए. वहीं, महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि स्टैंडअप कॉमेडी करने की आज़ादी है, लेकिन वो जो चाहे बोल नहीं सकते. कुणाल कामरा को माफ़ी मांगनी चाहिए, इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा, "कॉमेडी करने का अधिकार है, लेकिन अगर जानबूझकर हमारे उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को बदनाम करने के लिए ऐसा किया जा रहा है, तो यह ठीक नहीं है."
कुणाल कामरा ने शेयर किया वीडियो
कुणाल कामरा ने अपने कॉमेडी शो में एक गीत के जरिए बिना नाम लिए एकनाथ शिंदे पर तंज कसा था. उन्होंने इशारों ही इशारों में शिंदे पर शिवसेना छीनने का आरोप भी लगाया. रविवार को उन्होंने इस शो की क्लिप अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर पोस्ट की थी, जिसके बाद हंगामा बरप गया. शिवसैनिकों ने उनके ऑफिस में तोड़फोड़ की, जिसके बाद दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर एफआईआर दर्ज कराई.
यह भी पढ़ेंः राणा सांगा पर बयान पर गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम ने दी प्रतिक्रिया, बोले- माफी मांगे सपा सांसद