विज्ञापन
Story ProgressBack

Parliament Attack: 10 प्वाइंट्स में जानिए संसद सुरक्षा चूक का पूरा मामला, एक साल से चल रही थी तैयारी

Parliament Attack: 13 दिसंबर को लोकसभा की सुरक्षा में भारी चूक का मामला सामने आया. संसद परिसर में कुछ घुसपैठिए घुस गए और उन्होंने कैन स्मोक गैस के जरिए अफरातफरी मचा दी. इसके बाद पुलिस ने अब तक इस मामले में 5 लोगों को गिरफ्तार किया है. छानबीन में यह बात सामने आई कि इसकी साजिश एक साल से रची जा रही थी. आइए 10 प्वाइंट्स के जरिए जानते हैं पूरा मामला.

Read Time4 min
Parliament Attack: 10 ????????? ??? ????? ???? ??????? ??? ?? ???? ?????, ?? ??? ?? ?? ??? ?? ??????
घुसपैठियों के स्मोक कैन इस्तेमाल के बाद लोकसभा में फैली अफरा-तफरी जैसी स्थिति.

Parliament Attack: 13 दिसंबर को लोकसभा की सुरक्षा में भारी चूक का मामला सामने आया. संसद परिसर में कुछ घुसपैठिए घुस गए और उन्होंने कैन स्मोक गैस के जरिए अफरातफरी मचा दी. इसके बाद पुलिस ने अब तक इस मामले में 5 लोगों को गिरफ्तार किया है. छानबीन में यह बात सामने आई कि इसकी साजिश एक साल से रची जा रही थी. आइए 10 प्वाइंट्स के जरिए जानते हैं पूरा मामला.

  • बुधवार 13 दिसंबर को लोकसभा में शून्यकाल के दौरान कुछ घुसपैठिए घुस गए और उन्होंने कैन स्मोक गैस के जरिए अफरातफरी मचा दी. इस घटना के बाद पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए अब तक इस मामले में 5 लोगों को गिरफ्तार किया है. 
  • हालांकि इस मामले का मास्टरमाइंड ललित झा अभी तक फरार है. उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.  छानबीन में यह बात सामने आई कि इसकी साजिश एक साल से रची जा रही थी.
  • साल 2022 में संसद पर हमले का मास्टमाइंड ललित झा  सागर शर्मा और मनोरंजन डी से मैसूर में मिला था. जहां उन्होंने देश का ध्यान आकर्षित करने के लिए संसद में घुसने की साजिश रची. बाद में नीलम और अमोल इस साजिश में शामिल हो गए.
  • चार साल तक सोशल मीडिया पर एक-दूसरे के संपर्क में रहने के बाद ये पांचों फेसबुक पर भगत सिंह फैन पेज से जुड़े. कथित मुख्य साजिशकर्ता ललित झा के निर्देश पर मनोरंजन ने इस साल जुलाई में मानसून सत्र के दौरान संसद भवन की रेकी की और इस बात पर गौर किया कि आगंतुकों के जूतों की जांच नहीं की जा रही.
  • ये पांचों रविवार को गुरुग्राम निवासी विशाल शर्मा के घर पर एकत्र हुए और मंगलवार तक वहीं रहे. बुधवार सुबह पांचों संसद भवन के लिए रवाना हुए। मनोरंजन ने मैसूर-कोडागु के सांसद प्रताप सिम्हा के जरिये दर्शक दीघा के पास हासिल किए. सागर और मनोरंजन नये संसद भवन में प्रवेश कर दर्शक दीर्घा तक पहुंचे. 
  • अपराह्न लगभग एक बजे सागर दर्शक दीर्घा से लोकसभा कक्ष में कूद गया। मनोरंजन ने भी कूदने की कोशिश की और उसे दर्शक दीर्घा की रेलिंग से लटकते हुए देखा गया. घुसपैठियों ने अपने जूतों में छिपाकर रखे गए ‘कैन' के जरिये पीले रंग का धुआं फैला दिया. सदन में सांसदों ने उन्हें पकड़कर उनकी पिटाई की और सुरक्षाकर्मियों को सौंप दिया. 
  • लगभग उसी समय संसद भवन के बाहर नीलम और अमोल ने ‘केन' से पीले और लाल रंग का धुआं छोड़ा और नारे लगाए. उनके साथ मौजूद ललित ने एक वीडियो शूट किया जिसे बाद में इंस्टाग्राम पर साझा किया गया.
  • नीलम और अमोल को पुलिसकर्मियों ने पकड़ लिया, जबकि ललित उन्हें चकमा देने में कामयाब रहा. सागर, मनोरंजन, नीलम और अमोल को संसद मार्ग थाने ले जाया गया जहां जांचकर्ताओं ने उनसे पूछताछ की। दिल्ली पुलिस का विशेष प्रकोष्ठ जांच में शामिल हुआ.
  • विशाल और उसकी पत्नी को भी पुलिस ने गुरुग्राम से हिरासत में ले लिया. सागर, मनोरंजन, नीलम और अमोल को दिल्ली पुलिस ने कई घंटे तक पूछताछ करने के बाद गिरफ्तार कर लिया. इन सभी के खिलाफ आतंकवाद रोधी कानून गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया.
  • आतंकवाद रोधी इकाई का विशेष प्रकोष्ठ सुरक्षा चूक की जांच कर रहा है और फरार ललित को पकड़ने का प्रयास कर रहा है. चारों को शहर की एक अदालत में पेश किया जा सकता है.
     
  • डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
    Our Offerings: NDTV
    • मध्य प्रदेश
    • राजस्थान
    • इंडिया
    • मराठी
    • 24X7
    Choose Your Destination
    Close