
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की सरकार 2030 तक राजस्थान को विकसित राज्य बनाने की तैयारी में जुट गई है. इस कड़ी में मंगलवार को जयपुर के बिड़ला ऑडिटोरियम में बड़ी कवायद हुई. मुख्यमंत्री ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए 48 जिलों से संवाद करते हुए हजारों विषय-विशेषज्ञ और युवाओं के विचार जाने. 2030 तक राजस्थान को कैसे विकसित राज्य बनाया जाए... इस पर मंथन हुआ. अंत में यह तय हुआ कि 30 सितम्बर तक सरकार 1 करोड़ लोगों से सुझाव लेगी. इसके बाद मुख्यमंत्री विकसित राजस्थान का प्लान 'विजन डॉक्यूमेंट 2030' जारी करेंगे.
राजस्थान विजन 2030 की बड़ी बातें
- राजस्थान को विकसित राज्य बनाने का प्लान है मिशन- 2030.
- मिशन राजस्थान-2023 के लिए 'जन सम्मान, जय राजस्थान' का नारा दिया.
- मुख्यमंत्री अशोक गहलोत वीसी के जरिए 48 जिलों में संवाद कर रहे हैं
- इसके लिए एक वेबसाइट लॉन्च किया गया है. जिस पर लोग अपनी अपेक्षाएं और सुझाव साझा करेंगे.
-प्रदेश के सभी राजपत्रित सरकारी अधिकारियों के लिए राजस्थान मिशन- 2030 के लिए अपने विचार और सुझाव देना अनिवार्य होगा.
- सरकार 1 करोड़ लोगों से राजस्थान मिशन: 2030 के तहत सुझाव लेगी. प्रदेश में ऐसा पहली बार हो रहा है.
- राजस्थान मिशन- 2030 के तहत फेस टू फेस सर्वे के अलावा फोन और ऑनलाइन वीडियो बनाकर लोग सुझाव दे सकते हैं
- स्कूल-कॉलेज में निबंध प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी, जिसके माध्यम से बच्चे अपने अपेक्षाएं, विचार, सुझाव देंगे.
- 1 करोड़ लोगों से सुझाव लेने के बाद मुख्यमंत्री 30 सितम्बर को रिलीज़ करेंगे विकसित राजस्थान 2030 प्लान.
- राजस्थान के लोग प्रदेश को 2030 में कहां देखना चाहते हैं, इसके लिए घर-घर जाकर सुझाव लिए जाएंगे.
- सुझाव लेने के लिए "मिशन 2030 डॉट राजस्थान डॉट गॉव डॉट इन" (mission2030rajasthan.gov.in) वेबसाइट बनाई गई है.
- अलग-अलग क्षेत्र के विशेषज्ञ, विभिन्न विभागों के सदस्य और आम जनता सभी अपने विचार वेबसाइट के जरिए दर्ज कर सकेंगे.
- राजस्थान में मिशन 2030 से जुड़ने और भविष्य के राजस्थान के बारे में युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए काम होगा.
- राजस्थान के सभी स्कूलों और कॉलेजों में राजस्थान में मिशन 2030 विषय पर निबंध प्रतियोगिताएं की जाएंगी.
- विभागों की इस मिशन में बड़ी भूमिका होगी. प्रदेश के कुछ हिस्सों में टोल फ्री नंबर पर कॉल करके निशुल्क सर्वे में लोगों से भाग लेने के लिए निवेदन किया जाएगा.
- वीडियो कॉन्टेस्ट के माध्यम से राजस्थान मिशन 2030 के लिए सुझाव वाले वीडियो के माध्यम से मांगे जाएंगे. "मिशन-2030 प्रगति की गति 10 गुना वीडियो कॉन्टेस्ट सरकार चलाएगी.
- विभागीय स्तर पर बनी मुख्यमंत्री राजस्थान आर्थिक सुधार सलाहकार परिषद (CMRETAC) सभी विषय-विशेषज्ञों और संबंधित हित-धारकों के साथ गहन विचार विमर्श के बाद विकसित राजस्थान 2030 प्लान सौंपेगी.
- जयपुर में चल रहे कार्यक्रम में 1000 विषय-विशेषज्ञ प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं और प्रत्येक ज़िले से 500 युवा मतदाताओं को जोड़ा गया है जो वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से अपने विचार मुख्यमंत्री के साथ साझा कर रहे हैं.
देश में टॉप राज्य में शामिल होगा राजस्थान
मुख्यमंत्री की ओर से विभिन्न जनप्रतिनिधियों, सरकारी कर्मचारियों के साथ मुलाकात की जाएगी और संवाद के ज़रिए विजन डॉक्यूमेंट तैयार किया जाएगा. पहले विभाग के दस्तावेजों को प्रकाशित किया जाएगा और फिर राजस्थान का विजन डॉक्यूमेंट जारी किया जाएगा.
क्षेत्र के महत्वपूर्ण लोगों के लिए वर्क प्लान तैयार होगा और उसके इम्प्लीमेंटेशन का काम शुरू होगा. प्रदेश की प्रोग्रेस की स्पीड में 10 गुना बढ़ोतरी होगी और राजस्थान का नाम देश में टॉप राज्य में शामिल होगा. इस मिशन के बारे में मंगलवार को बिड़ला ऑडिटोरियम में शार्ट फिल्म के जरिए लोगों को समझाया गया.