जोधपुर संभाग के पाली जिले के नेशनल हाईवे 162 पर शुक्रवार शाम दो ट्रेलर में भीषण टक्कर के बाद देखते ही देखते दोनों ट्रेलर आग का गोला बन गए. बताया जा रहा है कि पाली के सांडेराव थाना क्षेत्र के सिंधरु गांव के पास गलत दिशा में आ रहा ट्रेलर कैमिकल से भरे दूसरे टेलर से भिड़ा, जिसके चलते पीछे से आ रही एक कार की ट्रेलर से जा टकराई. देखते ही देखते दोनों ट्रेलर में भीषण आग लग गई और दोनों ट्रेलर में लगी आग ने विकराल रूप ले लिया.
इस दुर्घटना में दोनों ट्रेलर के ड्राइवर ओर खलासी ने जलते ट्रेलर से कूद कर अपनी जान बचाई. हालांकि इस दुर्घटना में ड्राईवर ओर खलासी के भी झुलसने की बात सामने आ रही है. जहां घायल चालकों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. घटना की सूचना मिलने पर बाली एएसपी हर्ष रतनू व सुमेरपुर डीएसपी रजत बिश्नोई भी मौके पर पहुँचे. पुलिस की सूचना पर सांडेराव ,तखतगढ़ ,शिवगंज, फालना, सुमेरपुर से दमकल की गाड़ियां बुलाकर आग पर काबू पाया गया.
इस दुर्घटना के चलते पाली नेशनल हाईवे पर दो से तीन किलोमीटर तक लंबा जाम लगा रहा. क्रेन की मदद से तीनो दुर्घटनाग्रस्त गाड़ियों को सड़क किनारे कर यातायात को सुचारू रूप से शुरू किया गया.