विज्ञापन
Story ProgressBack

होली की अनोखी परंपरा, राजस्थान में होती है होलिका के प्रेमी की पूजा

Holi 2024: राजस्थान के बालोतरा कस्बे में होलिका के प्रेमी इलोजी को लोकदेवता मानकर पूजा जाता है. 4 दिन तक वहां विशेष कार्यक्रम किया जाता है जो होलिका दहन के बाद समाप्त होता है.

होली की अनोखी परंपरा, राजस्थान में होती है होलिका के प्रेमी की पूजा
इलोजी महाराज.

Rajasthan News: होली के त्योहार के पीछे कहानी तो हम सभी को पता है, लेकिन इस होली के पीछे एक अन्य किरदार की भी अहम भूमिका है, जिसकी आज भी राजस्थान में पूजा की जाती है. आज हम आपको उन्हीं के बारे में बताएंगे. आज बालोतरा कस्बे के मुख्य बाजार में दूल्हे की तरह सजी भीमकाय मूर्ति की पूजा की जा रही है. ये इलोजी महाराज की मूर्ति है, जिनकी होली के पर्व पर देवता के रूप में पूजा की जाती है. 

होलिका से प्रेम करते थे इलोजी

माना जाता है कि इलोजी, हिरण्यकश्यप की बहन होलिका से प्रेम करते थे और शादी के बंधन में बंधने ही वाले थे. लेकिन शादी से ठीक पहले ही हिरण्यकश्यप के कहने पर भक्त प्रहलाद को मारने के लिए उसे गोद मे लेकर वह आग के बीच मे बैठ गईं. आग से भक्त प्रहलाद तो बच गए, लेकिन होलिका उसमें जिंदा जल गई. होलिका की मौत के बाद इलोजी की प्रेम कहानी अधूरी रही. हालांकि इलोजी ने फिर कभी शादी नहीं की और प्रेम कहानी अमर हो गई.

इलोजी का उड़ाते हैं मजाक

राजस्थान के कई क्षेत्रों में आज भी इलोजी की पूजा होती है. कई जगहों पर महिलाएं बेटे की कामना को इलोजी महाराज की पूजा करती हैं, तो कुंवारे लोग भी शादी की मनोकामना मांगते नजर आते हैं. इतना ही नहीं, इलोजी मजाकिया और छेड़छाड़ के अनोखे लोकदेवता माना जाता हैं. जालोर व पाली जिलों में तो बकायदा इनके भक्त स्वांग रचकर इलोजी की बारात निकलते हैं. होलिका दहन होते ही इलोजी का मजाक बनाया जाता है और उनके कुंवारे राह जाने पर उनके साथ दुख प्रकट करने की बजाय हंसी मजाक होता है.

Eloji

Eloji
Photo Credit: NDTV Reporter

संतान प्राप्ति का देते हैं आर्शीवाद

बालोतरा में भी शहर के मुख्य बाजार में इलोजी को गांव देवता भेरूजी आदि नामों से पुकारा जाता है. इनके कई चमत्कारों के बारे में लोग बताते हैं. कई साल पहले इसी सर्राफा बाजार में चोरों ने 7 दुकानों में एक साथ सेंध मारी की, लेकिन चोरी करने में सफल नहीं हो सके. वहीं कई लोगों संतान की मनोकामना लेकर यहां आए, जो बाद में पूरी भी हुई. इसी के चलते यहां हर साल इनकी सजावट व श्रृंगार करके भक्तगण पूजा अर्चना करते हैं. 

होलीदहन तक चलेगा कार्यक्रम

बालोतरा में आमली एकादशी के दिन इलोजी की शादी की तैयारी को लेकर उन्हें रंगबिरंगी पोशाक से सजाया गया है. दूल्हे की तरह उनको सजाया गया है और पाट बैठाया जाता है. शादी की तरह ही फाग गायन व शादी के गीत गाए जाते हैं. यहां होलिका दहन तक शहरवासी उनकी पूजा अर्चना कर मनोकामना पूरी होने की मन्नत मांगते हैं. यंहा के लोगों का मानना है कि होली तक चलने वाले कार्यक्रम के तहत आज से इसकी शुरुआत की गई है जो होली दहन तक चलेगी.

ये भी पढ़ें:- Happy Holi Wishes 2024: इन खूबसूरत शायरी से दें होली की शुभकामनाएं

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
World Sparrow Day: नन्हीं गौरैया के संरक्षण के लिए अनूठी मुहिम, महिलाओं ने 3 साल में बनाए हजारों बर्ड हाउस
होली की अनोखी परंपरा, राजस्थान में होती है होलिका के प्रेमी की पूजा
Giraffe will be seen in Udaipur, enclosure will be ready for Rs 2 crore, UDA will give the amount
Next Article
उदयपुर में नजर आएंगे जिराफ, 2 करोड़ में तैयार होगा एनक्लोजर, UDA देगा राशि
Close
;