विज्ञापन
Story ProgressBack

World Picnic Day 2024: राजस्थान में माउंट आबू बहुत सुंदर है हिल स्टेशन, गर्मी में परिवार के साथ कर सकते हैं एंज्वाय

World Picnic Day 2024: 18 जून यानी आज वर्ल्ड पिकनिक डे है. गर्मी से परेशान लोग परिवार के साथ हिल स्टेशन पर जाना पंसद करते हैं. ऐसे में आप राजस्थान का एक मात्र हिल स्टेशन माउंट आबू परिवार के साथ जा सकते हैं. 

Read Time: 2 mins
World Picnic Day 2024: राजस्थान में माउंट आबू बहुत सुंदर है हिल स्टेशन, गर्मी में परिवार के साथ कर सकते हैं एंज्वाय
माउंट आबू का निक्की झील देखने में बहुत खूबसूरत है. बोटिंक कर सकते हैं. झील के किनारे टहल भी सकते हैं.

World Picnic Day 2024: माउंट आबू की अरावली के जंगलों से घिरा हुआ है. यहां का ठंडा मौसम भी लोगों को खूब पसंद है. माउंट आबू को राजस्थान का कश्मीर कहा जाता है. यहां कृत्रिम झील है. इस समय माउंट आबू का तापमान 25 से 26 डिग्री सेल्सियस है. अरावली पर्वत माला की सबसे ऊंची चोटी पर मांउट आबू 1220 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है. 

ग्रेनाइट शिलाओं के एकल पिंड के रूप में है

आबू पर्वत पश्चिमी श्रेणियों के अत्यंत दक्षिण-पश्चिम छोर ग्रेनाइट शिलाओं के एकल पिंड के रूप में है. पर्वत के ऊपर और पार्श्व में ऐतिहासिक स्मारक, धार्मिक तीर्थ मंदिरों और कला भवन है. इसमें शिल्प-चित्र-स्थापत्य कलाओं की स्थायी निधियां हैं. यहां की गुफा में एक पदचिहृ है, जिसे लोग भृगु का पदचिन्ह मानते हैं. पर्वत के बीच में संगमरमर के दो विशाल जैनमंदिर हैं. 

 गुरु शिखर से आप हिल स्टेशन का नजारा ले सकते हैं.

गुरु शिखर से आप हिल स्टेशन का नजारा ले सकते हैं.

कैसे पहुंचे माउंट आबू

माउंट आबू आप ट्रेन, बस, फ्लाइट या फिर अपने निजी वाहनों से जा सकते हैं. सबसे निकट का रेलवे स्टेशन आबू रोड है. माउंट आबू से लगभग 28 किलोमीटर है. यहां से माउंट आबू टैक्सी ये बस से जा सकते हैं. रुकने के लिए कम बजट से लेकर लग्जरी होटल तक हैं. 

इन जगहों पर घूमें 

  • नक्की झील- माउंट आबू का निक्की झील देखने में बहुत खूबसूरत है. बोटिंक कर सकते हैं. झील के किनारे टहल भी सकते हैं. 
  • दिलवाड़ा जैन मंदिर- दिलवाड़ा जैन मंदिर माउंट आबू में है. इसकी यहां पर कोई एंट्री फीस नहीं है. फ्री में घूम सकते हैं. 
  • सनसेट प्वाइंट-माउंट आबू में आप शाम को सूर्यास्त देख सकते हैं. सूर्यास्त का नजारा बहुत ही खूबसूरत होता है. इसके अलावा गुरु शिखर से आप हिल स्टेशन का नजारा ले सकते हैं. 
  • 2 से 3 दिन माउंट आबू घूमने के लिए पर्याप्त है. शहर के प्रमुख आकर्षण का आनंद ले सकते हैं. 

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
चित्तौड़गढ़ में 500 साल से जीवित है पुरानी दाबू प्रिंट, हाथों से तैयार होते हैं ट्रेडिशनल कपड़े
World Picnic Day 2024: राजस्थान में माउंट आबू बहुत सुंदर है हिल स्टेशन, गर्मी में परिवार के साथ कर सकते हैं एंज्वाय
Maharaja Jaswant Singh 'II' starts first train from Khirach to Pali in Jodhpur for first time in 1882
Next Article
जोधपुर में खिरच से पाली तक पहली बार 1882 में चली थी ट्रेन, जानिए कुल कितना आया था खर्चा
Close
;