
Rajasthan News: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने टोडारायसिंह में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस सरकार पर युवाओं के साथ धोखा करने का गंभीर आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि उनकी सरकार पेपर लीक और भर्ती घोटालों के खिलाफ कड़ा कदम उठा रही है, जिससे फर्जीवाड़े की सच्चाई सामने आ रही है.
कांग्रेस की निष्क्रियता उजागर
मुख्यमंत्री ने बताया कि 2021 की एसआई भर्ती परीक्षा में हुए पेपर लीक पर कांग्रेस सरकार ने 2023 तक कोई कार्रवाई नहीं की. इससे युवाओं का भविष्य खतरे में पड़ गया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने दो साल तक इस मामले को दबाए रखा और युवाओं के साथ अन्याय किया.
हमारी सरकार की सख्त कार्रवाई
भजनलाल शर्मा ने अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि सत्ता में आते ही उन्होंने 16 दिसंबर को विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया. इस दल की सक्रियता से स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने 56 ट्रेनी एसआई सहित कई दोषियों को गिरफ्तार किया. उन्होंने दावा किया कि उनकी सरकार की सख्ती के कारण ही हाईकोर्ट ने इस मामले में फैसला सुनाया.
बड़े मगरमच्छ भी नहीं बचेंगे
मुख्यमंत्री ने कांग्रेस नेताओं को चेतावनी दी कि पेपर लीक के खिलाफ कार्रवाई अब और तेज होगी. उन्होंने कहा कि जांच पूर्व मुख्यमंत्री के पीएसओ तक पहुंच चुकी है और जल्द ही बड़े-बड़े मगरमच्छ भी पकड़े जाएंगे.
पारदर्शी भर्ती, युवाओं को सम्मान
शर्मा ने कहा कि उनकी सरकार में पिछले डेढ़ साल में एक भी पेपर लीक नहीं हुआ. सरकार ने पूर्ण पारदर्शिता के साथ भर्ती परीक्षाएं आयोजित कीं और समय पर युवाओं को नौकरियां दीं. इसके लिए पूरे साल का परीक्षा कैलेंडर भी जारी किया गया है, ताकि युवाओं को भविष्य की योजना बनाने में आसानी हो सके.
यह भी पढ़ें- भरतपुर: पानी की टंकी पर चढ़ा युवक, नीचे रोते रहे पत्नी और दो छोटे बच्चे