
Panther Attack in Behror: कोटपूतली जिले के बहरोड़ में पेंथर की सूचना पर हड़कंप मच गया. वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची तो पगमार्क भी मिले. सूचना मिलते ही सरिस्का से टीम भी रवाना हो गई है. दरअसल, इसकी सूचना सुबह दूध बेचने जा रहे एक युवक ने दी. उसने लोगों से किसी जंगली जानवर के होने की आशंका जताई. कुछ देर बाद पेंथर ने कुत्ते पर हमला कर दिया. इसके बाद गहरी नींद में सो रहे लोग भी लोग जाग गए और हल्ला मचाने लगे. शोर होने के चलते पैंथर भाग गया. मौके पर पहुंचकर वन विभाग की टीम ने मुआयना किया.
सरिस्का से टीम के आने का इंतजार
इस दौरान वन विभाग की टीम ने लोगों से जानकारी जुटाई और सरिस्का से भी टीम को सूचना दे कर बुलाया गया. पैंथर की सूचना मिलते ही आसपास के सैकड़ों लोग भी पेंथर को देखने के लिए मौके पर पहुंचने लग गए. रेंजर हंसराज ने बताया, "पैंथर को सुबह बस्ती में देखा गया हैं. इसके बाद टीम पहुंची तो पगमार्क भी मिले हैं, जो पेंथर के ही हैं. सरिस्का से टीम आने के बाद ही पेंथर को सर्च कर उसे ट्रेंकुलाइज किया जाएगा.
पहाड़ी से आबादी क्षेत्र में पहुंचा पैंथर
आशंका जाहिर की जा रही है कि पैंथर तसिंग गांव की पहाड़ी से कस्बे में आया है. इससे पहले भी आबादी क्षेत्र से एक पेंथर का रेस्क्यू किया गया था. लोगों की भीड़ इकठ्ठा होने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची और भीड़ को एक तरफ किया गया. ताकि किसी प्रकार की अनहोनी ना हो.
यह भी पढ़ेंः कुप्रथा खत्म करने की दिशा में राजस्थान हाई कोर्ट का बड़ा फैसला, कोर्ट कमिश्नर की टीम करेगी गांव-गांव का दौरा