Dev Uthani Ekadashi 2024: देवउठनी एकादशी ( Devuthni Ekadashi 2024) आज है. भगवान विष्णु 4 महीने की योग निद्रा से जागेंगे. उनके जागते ही हिंदू धर्म में सभी तरह के शुभ कार्य शुरू हो जाते हैं. हिंदू पंचांग के अनुसार, देवउठनी एकादशी कार्तिक शुक्ल पक्ष की एकादशी को पड़ती है. इस बार यह 12 नवंबर यानी आज है.
Dev Uthani Ekadashi 2024 का शुभ मुहूर्त
देवउठनी एकादशी साल की सबसे बड़ी एकादशी में से एक है. देव जागरण या देव उत्थान के कारण इसे देवोत्थान एकादशी कहते हैं. इससे पहले राज्य में घंटियां बजाकर भगवान हरि को योग निद्रा से जगाया जाएगा. साथ ही मंदिरों में भगवान शालिग्राम और माता तुलसी का विवाह समारोह भी आयोजित किया जाएगा. देवउठनी एकादशी 12 नवंबर यानी आज शाम 4:04 बजे होगी. देवउठनी एकादशी का पारण 13 नवंबर को सुबह 6:42 बजे से 8:51 बजे तक होगा.
प्रदेश में 30 हजार शादियां होगी
इस दिन के बाद से सनातनी धर्म में शादी-विवाह,सगाई,मुंडन संस्कार समेत सभी शुभ कार्य शुरू होते हैं. राजस्थान नें भी शादियों का शुभ सावा शुरू होने के साथ ही शादी की शहनाई बजने का सिलसिला शुरू हो जाता है. क्योंकि यह स्वयंसिद्ध अबूझ मुहूर्त है, इसलिए अनुमान लगाया गया है कि इस दिन प्रदेश में करीब 30 हजार शादियां होंगी. जबकि राजधानी जयपुर में करीब 2500 शादियां होंगी.
ये है शादी की शुभ तिथियां
प्राप्त जानकारी के अनुसार, इस वर्ष विवाह सीजन के लिए नवंबर में शुभ तिथियां 12, 13, 17, 18, 22, 23, 25, 26, 28 और 29 हैं, जबकि दिसंबर में ये तिथियां 4, 5, 9, 10, 11, 14, 15 और 16 हैं। इसके बाद करीब एक महीने तक विवाह सीजन रुकेगा और 2025 में जनवरी मध्य से मार्च तक फिर से शुरू होगा.
यह भी पढ़ें: Rajasthan Politics: राजस्थान में थम गया उपचुनाव के लिए प्रचार का शोर, आज से घर-घर जाकर मतदान की अपील करेंगे उम्मीदवार