
Mukesh Bhakar and Abhimanyu Punia: इन दिनों कांग्रेस अपने संगठन को नए तरीके मजबूती देने में लगा है. कांग्रेस के कई संगठनों के अध्यक्षों को बदला जा रहा है. कुछ महीने पहले नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ़ इंडिया (NSUI) के राष्ट्रीय अध्यक्ष की नियुक्ति हुई थी. अब कांग्रेस यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष पद पर नियुक्ति कर रहा है. अभी इसके अध्यक्ष श्रीनिवासन बी.वी. हैं.
नियुक्ति को लेकर दिल्ली में कांग्रेस के युवा नेताओं के इंटरव्यू लिए जा रहे हैं. कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी युवा नेताओं के साक्षात्कार ले रहे हैं. राजस्थान के दो युवा नेता भी इस साक्षात्कार में शामिल हो रहे हैं. उनके नाम हैं लाडनूं से विधायक मुकेश भाकर और वर्तमान में राजस्थान यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष और सांगरिया से विधायक अभिमन्यु पूनिया.
मंगलवार को अभिमन्यु पूनिया का इंटरव्यू हुआ था उसके बाद बुधवार को मुकेश भाकर का इंटरव्यू हुआ.
कितना महत्वपूर्ण है IYC ?
भारतीय युवा कांग्रेस भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी की यूथ विंग है. भारतीय युवा कांग्रेस 1947 में देश की आजादी के ठीक बाद से लेकर 1960 के दशक के अंत तक भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के एक विभाग के तौर पर कार्य करता था. जिसे तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने सामाजिक कार्य करने के उद्देश्य से इस संगठन को कांग्रेस पार्टी के अग्रणी संगठन के रूप में स्थापित कर एक नया आयाम दिया. प्रियरंजन दासमुंशी भारतीय युवा कांग्रेस के पहले अध्यक्ष थे.
कांग्रेस में ताकतवर माना जाता है IYC अध्यक्ष का पद
भारतीय युवा कांग्रेस का मुख्यालय नई दिल्ली में है और इसका वर्तमान में इसके राष्ट्रीय अध्यक्ष कर्नाटक के श्रीनिवास बी.वी. हैं. श्रीनिवास 2019 से युवा कांग्रेस की कमान संभाले हुए हैं. यूथ कांग्रेस अध्यक्ष का पद काफी महत्वपूर्ण माना जाता है और कांग्रेस में टॉप के कुछ पदाधिकारियों में इसको शामिल किया जाता है.
यह भी पढ़ें- राजस्थान में भारी बरिश का अलर्ट, जानें अपने जिले के मौसम का हाल