विज्ञापन
This Article is From Mar 22, 2025

रास्ते पर लावारिस पड़ा था कुत्ता, 3 महीने में पेरिस और कनाडा पहुंच गया

महाराष्ट्र के ठाणे में बीमार पड़ी रानी को फ्लाइट से कनाडा के टोरंटो (Toronto) शहर ले जाया गया है.

रास्ते पर लावारिस पड़ा था कुत्ता, 3 महीने में पेरिस और कनाडा पहुंच गया
रानी को टोरंटो में रहने वाले सलिल ने बदहाल हालत में देखा था

Canada: कहते हैं किस्मत कब किसकी ज़िंदगी में क्या मोड़ लाएगी ये कोई नहीं बता सकता. सड़क पर पड़े एक लावारिस कुत्ते के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ. महाराष्ट्र में एक बेसहारा कुत्ता तीन महीने के अंदर कनाडा पहुंच गया. अब कनाडा ही उसका घर होगा. यह एक मादा डॉग है जिसका नाम रानी है. एक गैर सरकारी संस्था या एनजीओ की मदद से रानी अब कनाडा में है.

रानी ठाणे के वर्तक नगर इलाके में बीमार पड़ी हुई थी. पिछले साल सलिल नवघड़े नाम एक व्यक्ति की रानी पर नज़र पड़ी जो टोरंटो में रहते हैं. वह जानवरों की भलाई के लिए काम करने वाले एक एनजीओ प्लांट्स एंड ऐनिमल्स वेलफ़ेयर सोसायटी Plants & Animals Welfare Society (PAWS) के साथ वॉलंटियर के तौर पर जुड़े थे. एनजीओ के एक प्रवक्ता ने इस घटना के बारे में बताया की रानी की तकलीफ देखकर उन्होंने उसकी मदद करने के बारे में सोचा. 

सारे दस्तावेज़ बनवाने के बाद ले जाया गया कनाडा

पहले रानी को एक केयर होम में ले जाया गया. इसके बाद एक डॉक्टर से इलाज करवाया गया, और रानी की तबीयत में जब सुधार हुआ तो उसे कनाडा ले जाने की तैयारी की गई. इसके लिए उसे वैक्सीन दिलाने और दूसरे दस्तावेज तैयार करने की की औपचारिकताएं पूरी की गईं. फिर सलिल के एक दोस्त ने रानी के लिए फ्लाइट का टिकट बुक किया.

इस सप्ताह सारी चीज़ों की व्यवस्था के बाद रानी गुरुवार को पेरिस की एक फ्लाइट से पहले वहां गई. इसके अगले दिन शुक्रवार को वह अपने टोरंटो पहुंच गई, जो अब उसका नया घर होगा.

ये भी पढ़ें-: Video: बच्चों ने प्रिंसिपल सर के लिए बनाई ऐसी चाय कि हो गए वायरल, यूज़र बोले - स्कूल हो तो ऐसा

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close