
Jaipur police viral video: पुलिस का काम इलाके में अपराध की कमर तोड़ना और चोरों और आरोपियों को सलाखों के पीछे भेजना है ताकि शांति व्यवस्था बनी रहे. लेकिन जब वही पुलिस न्याय के नाम पर कटघरे में खड़ी होने लगे तो फिर लोग किससे न्याय की गुहार लगाएगें. पिछले कई दिनों से राजस्थान में पुलिस की हरकतें चर्चा का विषय बनी हुई है. पहले जम्मू कश्मीर के फौजी की पिटाई के मामले में मानसरोवर थाने की पुलिस पर सवाल उठे थे. वहीं अब एक बार फिर से खाकी वर्दी की छवि धूमिल होती नजर आ रही है.
थाने में हिस्ट्रीशीटर के उतरवाए कपड़े
जयपुर पुलिस का ये ताजा मामला है, जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में पुलिस ने थाने में एक हिस्ट्रीशीटर के सारे कपड़े उतारकर उसका वीडियो बनाया. इतना ही नहीं, उससे अपने लिखे डायलॉग भीबुलवाएं. वीडियो में हिस्ट्रीशीटर को साफ तौर पर यह कहते हुए देखा जा सकता है कि 'पुलिस हमारी बाप है, ये गलती दोबारा नहीं होगी.' इतना ही नहीं, जयपुर पुलिस ने इस वीडियो को बनाने के कुछ दिन बाद ही सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. जिसके अब सामने आने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है. हालांकि, ये वीडियो एक महीने पहले का बताया जा रहा है.
हिस्ट्रीशीटर की पत्नी ने एक्स पर मांगा न्याय
वीडियो वायरल होने के बाद जब हिस्ट्रीशीटर की पत्नी तक यह बात पहुंची तो उसने अपने पति को न्याय दिलाने के लिए कानूनी मदद का सहारा लिया. उसने सोशल मीडिया के जरिए पुलिस कमिश्नर, सीएम ऑफिस (सीएमओ) को शिकायत की. उसने विरासत में कैदी के मानवाधिकारों के उल्लंघन की भी शिकायत भेजी.साथ ही आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की भी मांग की.
पुलिस कमिश्नर ने लिया एक्शन
मिली जानकारी के अनुसार मामला सामने आने के बाद पुलिस महकमा नींद उड़ी हुई है. क्योंकि पिछले मामले में राजस्थान के युवा मामले के मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने दोषी पुलिस कर्मियों को फटकार लगाई थी. इसलिए इस बार मामला बढ़ने से पहले ही पुलिस कमिश्नर के आदेश पर सीएसटी टीम के 3 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया.साथ ही 3 को लाइन हाजिर कर दिया गया, जिसमें थाने का एक पुलिस कांस्टेबल भी शामिल है.
हिस्ट्रीशीटर उजागर सिंह का वीडियो हुआ वायरल
यह मामला चित्रकूट थाने का है जहां पर राजू ठेठ गैंग के सदस्य हिस्ट्रीशीटर उजागर सिंह को 13 जून को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. उजागर सिंह लंबे समय से फरार चल रहा था. पुलिस की स्पेशल टीम ने उजागर सिंह और उसके साथी पृथ्वीराज को अवैध हथियार 3 पिस्तौल, 2 देसी कट्टे और 15 जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया था.