विज्ञापन

भैंस चराते-चराते सीखा अलगोजा बजाना, 93 साल के गोविंदा की धुन सुनकर पैरों में पड़ गए थे मुम्बई के कलाकार

गोविंदा सिंह का जन्म ब्रजभूमि के गांव बरौली चौथ में हुआ था. जब वह 15 साल के थे तो अपने दादा के साथ भैंस चराने के लिए जंगल में जाया करते थे. उनके दादा अलगोजा बजाया करते थे तो उन्होंने दादाजी के साथ अलगोजा वाद्य यंत्र बजाना सीख लिया.

भैंस चराते-चराते सीखा अलगोजा बजाना, 93 साल के गोविंदा की धुन सुनकर पैरों में पड़ गए थे मुम्बई के कलाकार
93 साल के अलगोजा वादक गोविंदा सिंह

Bharatpur News: ग्रामीण क्षेत्रों में टैलेंट की कोई कमी नहीं है.बच्चों से लेकर बुजुर्ग अपनी अपनी कला में निपुण है. हालांकि उन्हें समय के अनुसार सही मंच ना मिल पाने के चलते उनकी कला वहीं तक सीमित रह जाती है.यह बात डीग जिले के बरौली चौथ गांव निवासी 93 साल के गोविंदा पर फिट बैठती है. महज 15 साल की उम्र में भैंस चराते-चराते अपने दादा से अलगोजा वाद्य यंत्र बजाना सीख लिया.

भैंस चराते अपने दादा से सीखा अलगोजा बजाना 

आसपास के धार्मिक और मेला कार्यक्रमों में उन्होंने अपनी प्रस्तुति देना भी शुरू कर दिया और स्थानीय क्षेत्र में अलगोजा वाद्य यंत्र बजाने में लोहा भी मनवा लिया.

गोविंदा सिंह का जन्म ब्रजभूमि के गांव बरौली चौथ में हुआ था. जब वह 15 साल के थे तो अपने दादा के साथ भैंस चराने के लिए जंगल में जाया करते थे तो उनके दादा अलगोजा बजाया करते थे तो गोविंदा ने भी अपने दादा के साथ अलगोजा वाद्य यंत्र बजाना सीख लिया.

उनके दादा ने उन्हें अलगोजा वाद्य यंत्र भी खरीद कर दिया था.

मुंबई  के कलाकारों ने मान ली थी हार 

गोविंदा कहते हैं, जब मेरी उम्र 60 साल थी तो गिरिराज जी परिक्रमा मार्ग में एक धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमें मुंबई के बांसुरी वादकों का एक दल प्रस्तुति देने के लिए पहुंचा था. जब उन्हें मेरे बारे में किसी ने बताया और वह मेरे पास घर आए और बोले की आपकी बड़ी तारीफ सुनी है लेकिन उन्होंने मेरे से कंपटीशन करने की बात कही. उनके कंपटीशन की बात सुन कर एक बार तो में डर गया कि यह लोग मुंबई के कलाकार हैं और इन लोगों के सामने में क्या चीज हूं. गांव के लोगों ने हिम्मत बढ़ाई तो फिर मैं तैयार हुआ.

एक कम्पटीशन के दौरान केवल 3 मिनट में ही मुंबई के बांसुरी वादकों ने गोविंदा के पैर पकड़ लिए थे और कहा कि आपसे अच्छा हम नहीं बजा सकते

मुंबई आने का मिला था न्योता 

इस कंपटीशन में मुझे ही पहले अपना वाद्य यंत्र बजाने के लिए कहा गया. मैंने भगवान श्री कृष्ण और गिरिराज महाराज का नाम लेकर अलगोजा बजाने की शुरुआत की. केवल 3 मिनट में ही मुंबई के बांसुरी वादकों ने मेरे पैर पकड़ लिए और कहा कि आपसे अच्छा हम नहीं बजा सकते.

उन्होंने कहा कि हमने काफी कलाकार देखे हैं लेकिन आपने जिस तरह से यह वाद्य यंत्र बजाया है हम लोग तो इसके आगे दूर-दूर तक नहीं है और उन्होंने हार मान ली. उन्होंने मुझे अपने साथ मुंबई चलने का भी आग्रह किया लेकिन उम्र 60 वर्ष होने और सांस की बीमारी के चलते उनके साथ जाने से मना कर दिया.

यह भी पढ़ें - मानसून के एतबार से दक्षिण-पूर्वी राजस्थान में अगले 12 घण्टे काफी अहम, भारी बारिश को लेकर IMD का अलर्ट

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close