Shaurya Chakra 2024: राजस्थान के दो वीर शहीद मेजर मुस्तफा (Major Mustafa) और मेजर विकास भांभू (Major Vikas Bhambhu) को मरणोपरांत शुक्रवार को शौर्य चक्र से सम्मानित किया गया है. राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक कार्यक्रम में दोनों वीर शहीदों के परिवारवालों को शार्य चक्र प्रदान किया गया. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने सेवाओं के दौरान अंतिम क्षणों तक अदम्य साहस का परिचय देने पर राजस्थान के दोनों वीर सपूतों को मरणोपरांत शौर्य चक्र से सम्मानित किया है.
252 आर्मी एविएशन स्क्वाड्रन के मेजर विकास भांभू (Major Vikas Bhambhu) और उनके को-पायलट मेजर मुस्तफा बोहरा 21 अक्टूबर 2022 को अरुणाचल प्रदेश में बॉर्डर एरिया में हेलीकॉप्टर पर टोही मिशन पर थे. सुबह लगभग 10:30 बजे ये दोनों मिशन पूरा वापस लौट रहे थे, इसी दौरान बॉर्डर से करीब 20 किलोमीटर दूर हेलीकॉप्टर में आग लग गई.
President Droupadi Murmu conferred Shaurya Chakra upon Major Mustafa Bohara, 252 Army Aviation Squadron, posthumously. In October 2022, he made supreme sacrifice for the nation and displayed extraordinary courage and flying skills by steering the helicopter which caught fire,… pic.twitter.com/RY9BfN8vc1
— President of India (@rashtrapatibhvn) July 5, 2024
भारतीय आर्मी में रहते मेजर विकास को जो भी टास्क और मिशन दिए गए उन्हे मेजर विकास ने सफलता पूर्वक पूरे किए, साथ ही जितने भी आंतरिक कोर्स किए मेजर विकास सबमें टॉपर रहे. जिसके बाद आर्मी में उनकी लगातार बेहतरीन परफॉर्मेंस देखकर उन्हें एविएशन ब्रांच में पायलट बनाने का निर्णय लिया.
President Droupadi Murmu conferred Shaurya Chakra upon Major Vikas Bhambhu, Sena Medal, 252 Army Aviation Squadron, posthumously. In October 2022, he made supreme sacrifice for the nation and displayed extraordinary courage and flying skills by steering the helicopter which… pic.twitter.com/wutobZkIWE
— President of India (@rashtrapatibhvn) July 5, 2024
2022 में दुनिया को अलविदा कहने से पहले वे अपने परिवार के साथ रहने की तैयारी में जुटे थे लेकिन शायद ये उनकी किस्मत में नहीं था. 2019 में उन्होंने एक घर बनवाया लेकिन वहां रहने से पहले ही 3 साल बाद हेलीकॉप्टर क्रैश में वे शहीद हो गए.
यह भी पढे़ं- दुनिया मुझे याद करेगी... जानें कौन हैं शौर्य चक्र से सम्मानित होने वाले मेजर मुस्तफा