Rajasthan News: किशनगढ़ के रूपनगढ़ थाना क्षेत्र से दलित महिला के साथ अत्याचार का एक गंभीर और चौंकाने वाला मामला सामने आया है. चौगानिया बालाजी मंदिर के पास रहने वाली दलित महिला घीसी देवी और उसके परिवार पर कथित तौर पर जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए जान से मारने की नीयत से हमला किया गया. इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में भय और आक्रोश का माहौल बना हुआ है. पीड़िता घीसी देवी ने बताया कि वह अपने हिस्से की जमीन पर मकान की दीवार (डंडा) का निर्माण करवा रही थी. इसी दौरान गांव के कुछ लोग वहां पहुंचे और जबरन निर्माण कार्य रुकवाने लगे. जब दलित महिला ने अपने हक की जमीन पर काम करने की बात कही तो विवाद बढ़ गया और बात मारपीट तक पहुंच गई.
दलित महिला के पति पर कुल्हाड़ी से वार
आरोप है कि हमलावरों ने घीसी देवी को धक्का देकर जमीन पर गिरा दिया और उसके साथ मारपीट की. महिला की चीख-पुकार सुनकर पति मूलचंद मेघवाल और पुत्र मामराज बीच-बचाव में आए, लेकिन आरोपियों ने उन पर भी हमला कर दिया. मारपीट के दौरान मूलचंद के सिर पर कुल्हाड़ी से वार किया गया, जिससे उन्हें गंभीर चोटें आईं. वहीं पुत्रवधू प्रतिज्ञा के शरीर पर भी गंभीर अंदरूनी चोटें आईं.
घायल को पहले रूपनगढ से किशनगढ़ और अजमेर किया गया रेफर
परिजनों ने तीनों घायलों को तुरंत रूपनगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. प्राथमिक उपचार के बाद मूलचंद की हालत गंभीर होने पर उन्हें किशनगढ़ के राजकीय अस्पताल रेफर किया गया. वहां भी स्थिति नाजुक देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें अजमेर रेफर कर दिया, जहां फिलहाल उनका इलाज जारी है.
पीड़िता का आरोप है कि हमलावरों ने खुलेआम जातिसूचक शब्दों का प्रयोग किया और दलित होने के कारण उन्हें वहां से घर छोड़ने की धमकी दी. जान से मारकर दफनाने जैसी धमकियों से पूरा परिवार दहशत में है.
मेघवाल विकास समिति ने सौंपा ज्ञापन
घटना की सूचना मिलते ही मेघवाल विकास समिति के पदाधिकारी और समाजजन बड़ी संख्या में रूपनगढ़ थाने पहुंचे. समिति की ओर से आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा गया. इस दौरान कमल कुमार, सेठु राम मेघवाल, महेंद्र सामरिया, पूसाराम सहित कई लोग मौजूद रहे. समाज ने चेतावनी दी कि यदि पीड़ित दलित महिला को न्याय नहीं मिला तो आंदोलन किया जाएगा.
पुलिस ने दर्ज किया मामला
किशनगढ़ ग्रामीण सीओ आयुष वशिष्ठ ने बताया कि करीब 11 बजे सूचना मिली थी कि रूपनगढ़ क्षेत्र में दलित परिवार के साथ मारपीट हुई है. प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि मामला जमीन पर दीवार (डंडा ) बनाने को लेकर हुआ विवाद है, जिसमें दोनों पक्ष अपनी-अपनी जमीन होने का दावा कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है, आरोपियों को पाबंद किया गया है और घायलों के बयान दर्ज किए जा चुके हैं. फिलहाल मेडिकल रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है, रिपोर्ट मिलते ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ेंः PNB बैंक के ATM में अटका युवक का 47500 रुपया, 1 महीने से लगा रहा बैंक के चक्कर