विज्ञापन

11 साल की सौम्या ने गोल्ड जीतकर बढ़ाया देश का मान, जीत चुकी हैं कई अंतरराष्ट्रीय मेडल

सौम्या ने कई सिंगल्स, डबल्स नेशनल रैंकिंग और सुपर सीरीज टूर्नामेंट समेत कई अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्शन कर जीत हासिल की.

11 साल की सौम्या ने गोल्ड जीतकर बढ़ाया देश का मान, जीत चुकी हैं कई अंतरराष्ट्रीय मेडल
टेनिस प्लेयर सौम्या चौधरी

Rajasthan News: राजस्थान की राजधानी जयपुर की 11 साल की सौम्या चौधरी ने एलटीएटी एशियन 14 और अंडर C 2 (2) 2025 डबल्स प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतने कारनामा कर दिखाया है. 10 मई को थाईलैंड में शुरू हुई लॉन टेनिस अंतर्राष्ट्रीय टूर्नामेंट में AITF रैंकिंग में नंबर 2 की खिलाड़ी सौम्या ने शानदार खेल दिखाते हुए अपने विरोधियों को मात दी. क्वालीफाइंग राउंड में 2 मैच जीतकर सौम्या और चीन की युफान ज्हेंग की जोड़ी ने क्वार्टरफाइनल में थाईलैंड की ए संसुचत की जोड़ी को 6-2, 6-2 से शिकस्त दी. सेमीफाइनल में सौम्या और उसकी चीनी पार्टनर ने ऑस्ट्रलिया की ऐलिस कार्दोसी और थाईलैंड की विमुत्तिया पोंग्नू की जोड़ी को 7-5 , 6-3 से पटखनी दी.

16 मई को फाइनल मुक़ाबला हुआ जिसमें सौम्या और युफान ज्हेंग हांगकांग की युवेत वान और इंडोनेशिया की ओबरी कदीर से भिड़े. एक बार इस जोड़ी ने ताबड़तोड़ खेल दिखाते हुए 6-1, 6-4 से मुक़ाबला जीतकर गोल्ड मैडल अपने नाम कर लिया.

कौन हैं टेनिस खिलाड़ी सौम्या चौधरी 

सौम्या का जन्म 23 दिसंबर 2013 को जयपुर में हुआ था. बहुत कम उम्र से ही उन्होंने टेनिस के प्रति गहरी लगन और समर्पण दिखाया. उन्होंने मात्र 7 वर्ष की उम्र में अंतरराष्ट्रीय कोच सुमित गुप्ता के मार्गदर्शन में लॉन टेनिस खेलना शुरू किया. उन्होंने कई सिंगल्स और डबल्स नेशनल रैंकिंग और सुपर सीरीज टूर्नामेंट जीतकर शानदार प्रदर्शन किया है.

सौम्या अपनी इस अद्भुत सफलता का श्रेय अपने स्कूल, अंतरराष्ट्रीय कोच सुमित गुप्ता और अपने परिवार को देती हैं. उनके दादा श्री चंद चौधरी प्रसिद्ध व्यवसायी और समाजसेवी हैं. उनके पिता राहुल चौधरी और माता सुनीता चौधरी भी जाने-माने व्यवसायी हैं. दरअसल, उनकी प्रतिभा को पहचानते हुए उनके दादा-दादी ने उन्हें खेल में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया.

ये भी पढ़ें- Rajasthan: राजस्थान की साइक्लिस्ट का बड़ा कारनामा, बायतु की बेटी मंजू चौधरी ने जीता गोल्ड मेडल


 

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close