
Rajasthan News: राजस्थान की राजधानी जयपुर में 14वें ग्रेट इंडियन ट्रैवल बाजार (जीआईटीबी) की शुरुआत धूमधाम से हुई. इस मौके पर देश-विदेश से आए मेहमानों के सम्मान में एक शानदार रात्रि भोज का आयोजन किया गया. भारत सरकार के पर्यटन मंत्रालय, राजस्थान सरकार के पर्यटन विभाग और फिक्की के सहयोग से आयोजित इस कार्यक्रम में केंद्रीय पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी, ओडिशा की उपमुख्यमंत्री प्रावती पारिदा, पर्यटन मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव सुमन बिल्ला और फिक्की की पूर्व अध्यक्ष ज्योत्सना सूरी मौजूद रहीं.
पर्यटन की संभावनाओं का मंच है जीआईटीबी
उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने अपने संबोधन में कहा कि जीआईटीबी केवल एक आयोजन नहीं, बल्कि पर्यटन की अनगिनत संभावनाओं का मंच है. इस तीन दिन के कार्यक्रम में 11,000 से ज्यादा बी2बी बैठकें होंगी.
उन्होंने बताया कि राजस्थान में पारंपरिक पर्यटन के साथ-साथ ग्रामीण, वन्य और नए क्षेत्रों में भी पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं. राज्य में पर्यटकों के लिए नई सड़कें, हाईवे, रेल नेटवर्क और एयरपोर्ट बनाए जा रहे हैं.
जयपुर में बनेगा राजस्थान मंडपम
दिया कुमारी ने ऐलान किया कि जल्द ही जयपुर में भारत मंडपम की तर्ज पर भव्य राजस्थान मंडपम बनाया जाएगा. यह राजस्थान में पर्यटन को नई ऊंचाइयों तक ले जाएगा. उन्होंने विदेशी पर्यटकों से अपील की कि वे बड़ी संख्या में राजस्थान आएं और यहां की संस्कृति, कला और आतिथ्य का आनंद लें.
सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने बांधा समां
रात्रि भोज में 300 से ज्यादा प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया, जिनमें विदेशी और देशी टूर ऑपरेटर, MICE कंपनियां, मीडिया और पर्यटन से जुड़े लोग शामिल थे.
राजस्थान की समृद्ध कला-संस्कृति को प्रदर्शित करते हुए ‘पधारो म्हारे देश' की धुन पर शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गईं. केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने भारत में पर्यटन की असीम संभावनाओं को रेखांकित करते हुए सभी को इसका लाभ उठाने के लिए आमंत्रित किया.
यह भी पढ़ें- Rajasthan: मकराना में अचानक ढही छह मार्बल खदानें, दो करोड़ की मशीनरी और करोड़ों रुपए का मार्बल मलबे में दबा