
Rajasthan News: राजस्थान के डीडवाना जिले के मकराना में रेवत डूंगरी रेंज की छह मार्बल खदानें रविवार सुबह अचानक ढह गईं. इस हादसे में करीब दो करोड़ रुपये की क्रेन और मशीनरी मलबे में दब गई. साथ ही लाखों टन मलबे ने करोड़ों रुपये का तैयार मार्बल भी बर्बाद कर दिया. सौभाग्य से कोई मजदूर खानों में नहीं था, वरना बड़ा हादसा हो सकता था.
बारिश बनी हादसे की वजह
पिछले दो दिनों से मकराना में हो रही बारिश ने खदानों की अगवाड़ साइड में दरारें डाल दी थीं. इन दरारों की वजह से खानों के ढहने का खतरा पहले से था. आज सुबह अचानक छह खदानें क्रेनों समेत मलबे में तब्दील हो गईं. स्थानीय लोगों का कहना है कि खान मालिकों ने खतरे की अनदेखी की और खनन जारी रखा.
अवैध खनन पर सवाल
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि ढही खदानों में से किसी ने भी खनिज विभाग के नियमों का पालन नहीं किया. कोई भी खान मालिक ने सूचना पट्ट नहीं लगाया था. लोगों का कहना है कि अवैध खनन के कारण पहले भी कई खदानें ढह चुकी हैं. नियमों की अनदेखी ने न केवल श्रमिकों बल्कि आसपास के लोगों की जान को भी खतरे में डाल दिया है.
रास्ता संकरा, जनजीवन पर संकट
अवैध खनन की वजह से खदानों के पास का सार्वजनिक रास्ता भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है. यह मार्ग अब इतना संकरा हो गया है कि लोग खानों के किनारे से जोखिम उठाकर आना-जाना कर रहे हैं. इस रास्ते को ठीक करने में एक साल तक लग सकता है. ग्रामीणों ने मांग की है कि प्रशासन अवैध खनन पर सख्त कार्रवाई करे.
प्रशासन की चुप्पी
हादसे के बाद खान मालिकों को भारी आर्थिक नुकसान हुआ है. लेकिन स्थानीय लोग प्रशासन की निष्क्रियता से नाराज हैं. उनका कहना है कि अगर समय रहते कार्रवाई की जाती तो यह हादसा टल सकता था. खनिज विभाग ने अभी तक कोई बयान जारी नहीं किया है.
यह भी पढ़ें- भतीजे के प्रेम विवाह की चाचा को मिली सजा, लड़की के घरवालों ने पेट्रोल छिड़ककर घर में लगाई आग