Singapore Representatives in Jaipur: राजस्थान की राजधानी जयपुर में सिंगापुर से 16 प्रतिनिधियों का एक प्रतिनिधि मंडल जयपुर में तीन दिवसीय दौरे पर है. इस दौरान सिंगापुर प्रतिनिधिमंडल को राजस्थान की जायके के साथ-साथ कला और संस्कृति से भी रूबरू करवाया गया. बीती रात्रि में चोखी ढाणी में राजस्थानी में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने स्वागत किया. प्रतिनिधि मंडल ने आज मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा और अन्य कैबिनेट मंत्रियों से बैठक की. बैठक के दौरान राज्य की योजनाओं और अन्य मुद्दों को लेकर मंथन किया गया.
मदन राठौड़ के नेतृत्व में भाजपा नेताओं से की मुलाकात
सिंगापुर के डेलिगेशन ने भाजपा के नेताओं से की मुलाकात भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ के नेतृत्व में हुआ. प्रतिनिधि मंडल के स्वागत के लिए भाजपा मुख्यालय को भगवा रंग से और कारपेट बिछाकर स्वागत किया गया.भाजपा की रीति और नीति जानने के लिए प्रतिनिधिमंडल भाजपा मुख्यालय में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ और अन्य पदाधिकारी के साथ बैठक की.
आमेर फोर्ट, हवा महल और अल्बर्ट हॉल का करेंगे भ्रमण
इस बैठक के दौरान बीजेपी के द्वारा केंद्र सरकार और राज्य सरकार की योजनाओं में लाभार्थियों के चयन को लेकर भी चर्चा की गई. प्रतिनिधि मंडल का भाजपा मुख्यालय में साफा और सांगानेरी प्रिंट का दुपट्टा पहन कर भाजपा पदाधिकारी के द्वारा स्वागत किया गया. इसके बाद प्रतिनिधि मंडल आमेर फोर्ट हवा महल और अल्बर्ट हॉल का भ्रमण करेंगे.
भाजपा को जानो पहल के तहत आज गुलाबी नगरी जयपुर में पधारे सिंगापुर के वरिष्ठ नेताओं के प्रतिनिधि मंडल का स्वागत अभिनंदन किया।
— Madan Rathore (@madanrrathore) November 19, 2024
इस दौरान यहां लोक कलाकारों द्वारा जो मनमोहक प्रस्तुतियां दीं गई उनमें स्वर्णिम राजस्थान की झलक साफ देखी।#BJP #Rajasthan #Singapore pic.twitter.com/RPxfUiJkzg
भाजपा का संगठन कैसे करती है काम? इसे समझा
संवाद के बाद जयपुर ग्रामीण सांसद राव राजेंद्र सिंह ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि भारतीय जनता पार्टी की संगठनात्मक संरचना किस तरीके से काम करती है, सामान्य व्यक्ति से किस तरीके से पार्टी संवाद स्थापित करती है. सरकार की जो लोक कल्याणकारी योजनाएं हैं, पार्टी का कार्यकर्ता कैसे योजनाओं में शामिल होकर जनता तक योजना को पहुंचाता है. इस पर चर्चा की गई.
भाजपा बूथ स्तर पर कैसे काम करती है, इसे भी समझा
भारतीय जनता पार्टी बूथ स्तर तक कैसे काम करती है, उसको भी समझने का प्रयास सिंगापुर के डेलिगेशन ने किया सरकार और संगठन के समन्वय को समझने की कोशिश सिंगापुर के डेलिगेशन ने की है.
जयपुर पहुंचे सिंगापुर के प्रतिनिधि
1. जेनिल पुथुचेरी, प्रतिनधिमंडल नेता
डिजिटल विकास और सूचना मंत्रालय और स्वास्थ्य मंत्रालय (सरकारी सचेतक) वरिष्ठ राज्य मंत्री
2. डेसमंड टैन कोक मेंग
वरिष्ठ राज्य मंत्री-प्रधान मंत्री कार्यालय
3. गेन सियो हुआंग
राज्य मंत्री-शिक्षा और जनशक्ति मंत्रालय
4. शॉन हुआंग
वरिष्ठ संसदीय सचिव-शिक्षा और वित्त मंत्रालय
5. सक्तियांदी सुपाट
संसद सदस्य
6. राचेल ओंग
संसद सदस्य
7. ज़ी याओ क्वान
संसद सदस्य
8. लिंडा एन जी
व्यवस्थापक एवं वित्त निदेशक, पीएपी मुख्यालय
9. डैनी नगियम
अंगेजमेंट निदेशक पीएपी मुख्यालय
10. जसलीन ओंग
प्रबंधक, पीएपी मुख्यालय
11. अल्लाह थाम
सहायक प्रबंधक, पीएपी मुख्यालय
12. जेनिका एनजी
चुआ चू कांग शाखा सचिव
13. जेसन सलीम
उलु पांडन शाखा सचिव
14. जयदेव उन्नीथन
चोंग पैंग शाखा सचिव
15. लियोनार्ड चिउ
सेंगकांग पश्चिम शाखा सचिव
16. श्री थिरु
जालान कायु शाखा सचिव
यह भी पढ़ें - 'DM साहब! गांव की सड़क टूटी है, बनवा दीजिए', खून से लिखी चिट्ठी लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे ग्रामीण