अजमेर संभाग के करीब 180 वरिष्ठ नागरिक यात्री कामाख्या देवी असम के दर्शनों के लिए स्पेशल ट्रेन से धार्मिक यात्रा पर रवाना हुए. अजमेर रेलवे स्टेशन पर आरटीडीसी चेयरमैन धर्मेंद्र राठौड़ व वरिष्ठ नागरिक कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष राजेश टंडन ने फीता काटकर ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और सभी तीर्थ यात्रियों को शुभकामनाएं दी. तीर्थ यात्रियों को यह तीर्थ यात्रा राजस्थान सरकार के देवस्थान विभाग की ओर से करवायी जा रही है.
इस दौरान तीर्थ यात्रियों को संबोधित करते हुए आरटीडीसी चेयरमैन धर्मेंद्र राठौड़ ने कहा कि वरिष्ठ नागरिक तीर्थ योजना मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शुरू की है. इस तीर्थ यात्रा योजना के तहत वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रियों को ट्रेन व हवाई यात्रा करवाई जा रही है और यह तीर्थ यात्रा योजना लोगों के लिए वरदान साबित हो रही है. योजना के तहत तीर्थ यात्रियों को हवाई यात्रा से नेपाल में भगवान पशुपतिनाथ के दर्शन करवाए गए. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जनहित में कई अहम फैसले लिए हैं, इन फैसलों से राजस्थान में कांग्रेस का माहौल है और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में हमारी सरकार रिपीट हो रही है.
राठौर ने आगे कहा कि राजस्थान सरकार की स्मार्टफोन फोन योजना, 25 लाख का स्वास्थ्य बीमा, मंदिरों का जीर्णोद्धार व गौशालाओं को अनुदान देने सहित कई जनकल्याणकारी योजनाएं हैं, जिनका लाभ प्रदेशवासियों को मिल रहा है. होटल को उद्योग का दर्जा देने का काम भी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने किया है. चेयरमैन राठौड़ ने कहा कि मिशन 2030 के तहत अजमेर को कोटा की तर्ज पर विकसित किया जाएगा. इस मौके पर वरिष्ठ नागरिक कल्याण बोर्ड के सदस्य प्रकाश राजपुरोहित, कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष शैलेंद्र अग्रवाल, पार्षद नोरत गुर्जर अनूज टंडन, मयंक टंडन व निर्मल पारिक आदि मौजूद रहे.