विज्ञापन

जयपुर में बदमाशों का आतंक, बंदूक की नोक पर 3 यूट्यूबरों का किया खुलेआम अपहरण 

राजधानी जयपुर में बदमाशों का आतंक देखने को मिला, जहां बंदूक की नोंक पर 3 यूट्यूबरों का बदमाशों ने अपहरण कर लिया. 

जयपुर में बदमाशों का आतंक, बंदूक की नोक पर 3 यूट्यूबरों का किया खुलेआम अपहरण 
पकड़े गए आरोपियों की तस्वीर

Jaipur YouTuber Kidnapping: राजस्थान की राजधानी में खुलेआम अपराध की घटना सामने आई है. जयपुर में फिल्मी स्टाइल में एक साथ 3 युट्युबर्स के अपहरण होने की घटना ने पूरे इलाके में हड़कंप मचा गया. दो गाड़ियों में सवार होकर आए आधा दर्जन बदमाशों ने हथियार की नोक पर 3 युवकों का अपहरण कर लिया. इससे पहले बदमाशों ने युवकों की कार के आगे पीछे अपनी गाड़ियां लगाकर उनके साथ लाठी डंडो से जमकर मारपीट की और इसके बाद उन्हें उठाकर ले गए. हालांकि पुलिस ने नाकेबंदी कर 3 घंटे के अंदर ही 2 बदमाशों को पकड़कर युवकों को उनके चंगुल से छुड़ा लिया.

क्या है पूरा मामला

घटना रामनगरिया थाना इलाके के लोटस विला की है, जहां शनिवार रात करीब 9.30 बजे दो वाहनों में सवार होकर आए 6-7 बदमाशों ने तीन युवकों का अपहरण कर लिया. रामनगरिया थानाधिकारी अरुण कुमार ने बताया कि शनिवार रात करीब 11 बजे यशवंतपाल सिंह नाम के शख्स ने पुलिस कंट्रोल रूम में सूचना दी कि वो अपने दोस्त तरुण मेवाड़ा, हर्ष जांगिड़ ,हिमांशु पटवा के साथ पिंकसिटी विला से लोटस विला अपनी अर्टिगा गाड़ी में आ रहे थे. जब वो लोटस विला के नजदीक पहुंचे तब एकदम आगे स्विफ्ट गाड़ी और पीछे होंडा अमेज गाड़ी लगाकर हमें रोक लिया. फिर दोनों गाड़ियों में से 6,7 बदमाश निकलें, जिनके हाथों में लाठी-डंडे और हथियार थे. जिन्होंने उनकी कार पर डंडे मारते हुए, उन्हें जबरन कार से निकला.

पिस्तौल और गाड़ी के साथ आरोपी गिरफ्तार 

परिवादी मौका पाकर वहां से भाग निकला लेकिन उसके दोस्त तरुण मेवाड़ा, हर्ष जांगिड़, हिमांशु पटवा को बदमाश जबरन अवैध हथियार पिस्टल दिखाते हुए स्विफ्ट गाड़ी, होंडा अमेज गाड़ी में बैठाकर ले गए. इसके बाद पुलिस ने तुरंत मोर्चा संभालते हुए पूरे जयपुर शहर में ए श्रेणी की नाकाबंदी करवा दी. इसके बाद सीसीटीवी फुटेज के आधार पर गाड़ियों के नंबर पर लोकेशन ट्रेस कर चाकसू के पास बदमाशों की कार को पकड़ लिया. इसके बाद तरुण मेवाड़ा , हर्ष जांगिड़ और हिमांशु पटवा को मुक्त करवा आरोपी विक्रम सिंह और ऋषभ चौधरी मौके से ही गिरफ्तार कर लिया. वही पुलिस ने आरोपी विक्रम सिंह के कब्जे से एक अवैध पिस्तौल बरामद कर वारदात में इस्तेमाल हुई सफेद शिफ्ट व होंडा अमेज कार को भी जप्त कर लिया.

3 लाख रुपये करवाए ऑनलाइन ट्रांसफर

हालांकि पुलिस की दबीश के बाद बदमाश सुनील सहित अन्य मौके से भाग गए, जिसकी तलाश में पुलिस दबीश दे रही है. पुलिस के अनुसार पीड़ित युवक तरुण, हर्ष और हिमांशु ट्रेंडिंग और गेमिंग के वीडियो यूट्यूब पर बनाते है, जिसके बदले में उन्हें अच्छी इनकम होती है. इसकी जानकारी बदमाशों तक पहुंची और उन्होंने युवकों का अपहरण कर 3 लाख रूपये भी ऑनलाइन ट्रांसफर करवा लिए. अब पुलिस आरोपी युवकों से पूछताछ कर मामले की छानबीन में जुटी है.

ये भी पढ़ें- मचकुंड सरोवर के पास रील बना रहे थे तीन दोस्त, एक का पैर फिसला और डूबने से हो गई मौत

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Previous Article
सबरीमला मंदिर में भक्तों के दर्शन का बदला नियम, अब मंदिर में ऐसे मिलेगी एंट्री
जयपुर में बदमाशों का आतंक, बंदूक की नोक पर 3 यूट्यूबरों का किया खुलेआम अपहरण 
RAS exam kirodi lal meena again reiterated issue iregularities in RAS recruitment exam
Next Article
'1 करोड़ देकर बना RAS टॉपर', किरोड़ी लाल मीणा ने कहा- Topper को नहीं पता, तेजाजी का जन्म कहां हुआ
Close