रूणिचा नगर कॉलानी में 300 से अधिक प्लॉ काटे गए हैं, जिनको ग्राम पंचायत द्वारा नीलामी के जरिए आवंटन किया जाएगा. इसको लेकर कार्रवाई पूरी कर ली गई है. आज (मंगलवार) से इन प्लॉटों का आवंटन होगा. ग्राम पंचायत रामदेवरा के सरपंच समंदर सिंह ग्राम विकास अधिकारी चौथा राम आवंटन करेंगे. इसको लेकर सभी कार्रवाई पूरी कर ली गई है.
रूणिचा नगर प्लॉट पर होगी नीलामी
ग्राम पंचायत रामदेवरा के सरपंच समंदर सिंह, VDO चौथाराम भील सहित अन्य अधिकारियों की मौजूदगी में नीलामी होगी. लोगों से आवेदन लिए गए हैं. जिन-जिन लोगों ने अपने आवेदन किए हैं, वे लोग बोली लगा सकते हैं. नीलामी रुणिचा कुआ रोड पर स्थित रूणिचा नगर प्लॉट पर ही होगी.
36 साल बाद दोबारा प्लॉट की नीलामी
इससे पहले साल 1989 में बोली लगाकर प्लॉट की नीलामी हुई थी. अब 36 साल बाद दोबारा प्लॉट की नीलाम हो रही है. प्लॉट को आधुनिक और सुव्यवस्थित तरीके से विकसित किया गया है. यहां पीने के पानी, लाइट और नाली सहित सभी सुविधा डेवलप की गई है. प्लॉट की साइज 30 X 45 वर्ग फीट की रहेगी.
मौके पर 25 प्रतिश राशि जमा करवानी होगी
इससे पहले ग्राम पंचायत के द्वारा रामदेवरा पंचायत क्षेत्र के भूतपूर्व सैनिकों को नि:शुल्क में भूखंड का आवंटन किया गया था. वाल्मीकि समाज के लोगों को भी इसका आवंटन किया गया है. बाकी भूखंडों को नीलामी के जरिए आवंटन किया जा रहा है. न्यूनतम बोली 2 लाख रुपए रखी गई है, जो भी उच्च बोली दाता रहता है. उसे मौके पर 25 फीसदी राशि जमा करवानी होगी.
यह भी पढ़ें: "हाईजैक हुआ बिहार चुनाव", अशोक गहलोत बोले- सरकार से मिला है इलेक्शन कमीशन