विज्ञापन

माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस के सर्वर ठप होने से जयपुर एयरपोर्ट पर 4 फ्लाइट रद्द, कई हुईं लेट

माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस के सर्वर ठप होने से जयपुर एयरपोर्ट से संचालित होने वाली विमान सेवाओं पर भी पड़ा है. इंडिगो की 4 फ्लाइट रद्द हो गई.

माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस के सर्वर ठप होने से जयपुर एयरपोर्ट पर 4 फ्लाइट रद्द, कई हुईं लेट
जयपुर एयरपोर्ट पर उड़ाने प्रभावित

माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस के सर्वर ठप होने से दुनियाभर में विमान सेवाएं प्रभावित हुई हैं. भारत में भी इंडिगो, स्पाइसजेट और अकासा एयर की तकनीकी समस्याओं का सामना करना पड़ा. इसका असर जयपुर एयरपोर्ट से संचालित होने वाली विमान सेवाओं पर भी पड़ा है. इंडिगो की 4 फ्लाइट रद्द हो गई. जयपुर से दिल्ली, बंगलुरु, हैदराबाद से आने और जाने वाली फ्लाइट रद्द कर दी गई. 9 फ्लाइट के संचालन में देरी हुई है. दो हजार से अधिक यात्री इसकी वजह से परेशान हुए. इस दौरान इंडिगो के काउंटर पर यात्रियों की भीड़ लगी रही, लोग रिफंड लेने, वैकल्पिक इंतजाम करने की मांग करते दिखे.

रद्द होने वाली फ्लाइट 

  • इंडिगो 816 - जयपुर - हैदराबाद 
  • इंडिगो 373 - जयपुर - बंगलुरु
  • इंडिगो 6262 - जयपुर - दिल्ली
  • इंडिगो 7414 - जयपुर - चंडीगढ़

जिन फ्लाइट के संचालन में देरी हुई

  • जयपुर से अयोध्या, जयपुर से हैदराबाद की फ्लाइट 1 घंटे 20 मिनट की देरी से चली 
  • जयपुर से दिल्ली की फ्लाइट संख्या I5769 1 घंटे 24 मिनट की देरी से चली
  • जयपुर से बंगलुरु की फ्लाइट 6E498 42 मिनट की देरी से चली
  • जयपुर से मुंबई की फ्लाइट 1 घंटे 8 मिनट की देरी से चली
  • जयपुर से जोधपुर 38 मिनट की देरी से चली
  • जयपुर से लखनऊ 1 घंटे 15 मिनट की देरी से चली
  • जयपुर से सूरत की फ्लाइट दो घंटे से अधिक डिले हो चुकी है.
  • जयपुर से चेन्नई जाने वाली फ्लाइट भी 2 घंटे से अधिक देर हो चुकी है. फ्लाइट जयपुर एयरपोर्ट पर डेढ़ घंटे देरी से आई.

दरअसल, दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु और गुरुग्राम स्थित विभिन्न कंपनियों में काम कर रहे कर्मचारियों के सिस्टम पर एकाएक एक ब्लू स्क्रीन दिखने लगा. स्क्रीन पर एक मैसेज भी लिखा हुआ आया था. जिसमें लिखा था कि आपके सिस्टम को रीस्टार्ट करने की जरूरत है. ऐसा माइक्रोसॉफ्ट के सर्वर में आई गड़बड़ी के कारण हुआ. इसका असर भारत ही नहीं, दुनियाभर में देखने को मिला, 

यह भी पढ़ें- भारत समेत दुनियाभर में Microsoft के कंप्यूटर्स में गड़बड़ी से मचा हड़कंप, फ्लाइट-स्टॉक एक्सचेंज दफ्तरों पर असर

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close