विज्ञापन

BJP नेता रामजी पाटीदार पर हमले में 6 लोग गिरफ्तार, बेटा-बेटी ने ही रची थी हत्या की साजिश

BJP leader Ramji Patidar: हमलावरों ने रामजी पाटीदार की 7-8 घंटे तक रेकी की थी. रास्ते में आते ही उनकी कार को रोका और हमला कर दिया. नकदी, मोबाइल और कार की चाबी लूटकर फरार हो गए.  

BJP नेता रामजी पाटीदार पर हमले में 6 लोग गिरफ्तार, बेटा-बेटी ने ही रची थी हत्या की साजिश
पकड़े गए आरोपियों की तस्वीर

Rajasthan News: राजस्थान के डूंगरपुर जिले में भाजपा पूंजपुर मंडल अध्यक्ष रामजी पाटीदार पर जानलेवा हमला होने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. अब इस मामले में बड़ी खबर निकलकर सामने आई है. दरअसल डूंगरपुर के दोवड़ा थानाधिकारी तेजकरण ने बताया कि 22 मार्च को भाजपा नेता रामजी पाटीदार पर रतनपुरा देवला मोड़ पर हमला हुआ था. रामजी पाटीदार अपने साथी राजेंद्र पटेल के साथ कार से गणेशपुर जा रहे थे, तभी बिना नंबर की बोलेरो गाड़ी ने ओवरटेक कर उनकी कार को रोक लिया. बोलेरो से 4-5 हमलावर लट्ठ और तलवार लेकर उतरे और जानलेवा हमला कर दिया. रामजी पाटीदार ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई. 

पुलिस ने किया चौंकाने वाला खुलासा

हमले की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है. पुलिस ने इस साजिश में रामजी पाटीदार के बेटे, बेटी और बेटी के प्रेमी समेत छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार, पारिवारिक विवाद के चलते बेटी अंजली पाटीदार और बेटे हितेश पाटीदार ने मिलकर अपने पिता की हत्या की योजना बनाई थी. इसके लिए 2 लाख रुपये की सुपारी दी गई थी.

बेटी और प्रेमी ने रची थी साजिश  

जांच के दौरान पुलिस को सबसे पहले शक रामजी पाटीदार के बेटे हितेश पाटीदार और बेटी अंजली पाटीदार पर हुआ. पुलिस ने जब सख्ती से पूछताछ की, तो पूरी साजिश का खुलासा हुआ.  

बेटी अंजली पाटीदार ने अपने प्रेमी शिवम उर्फ जयदीप पाटीदार निवासी दामड़ी को पिता को रास्ते से हटाने के लिए कहा था. शिवम ने इस काम में अपने दोस्त निखिल जोशी को शामिल किया.

निखिल ने आगे 108 एंबुलेंस के ड्राइवर शैलेश सुरात मीणा को 2 लाख रुपये की सुपारी दी. शैलेश ने अपने साथियों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया.  

वारदात के बाद बेटी ने प्रेमी से किया सवाल  

हमले के बाद जब रामजी पाटीदार बच गए, तो अंजली पाटीदार ने अपने प्रेमी को मैसेज किया और पूछा, "बच कैसे गया?" इस पर प्रेमी ने जल्द ही काम पूरा करने का आश्वासन दिया.  

पुलिस ने 6 लोगों को किया गिरफ्तार  

1. हितेश पाटीदार (भाजपा नेता का बेटा)  
2. अंजली पाटीदार (भाजपा नेता की बेटी)  
3. शिवम उर्फ जयदीप पाटीदार (अंजली का प्रेमी)  
4. निखिल जोशी (सुपारी देने वाला)  
5. शैलेश सूरात मीणा (सुपारी किलर)  
6. सचिन रामलाल बलात (हमले में शामिल)

ये भी पढ़ें- Rajasthan: स्कूलों में घटिया क्वालिटी की खेल सामग्री पर उठ रहे सवाल, दोषियों पर कार्रवाई की मांग
 

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close