विज्ञापन

राजस्थान का रावतभाटा न्यूक्लियर पावर प्लांट नॉर्दर्न ग्रिड से जुड़ा, मेड इन इंडिया है ये प्लांट

देश में वर्ष 2047 तक परमाणु ऊर्जा से 100 गीगावाट बिजली का उत्पादन करने का लक्ष्य है. 

राजस्थान का रावतभाटा न्यूक्लियर पावर प्लांट नॉर्दर्न ग्रिड से जुड़ा, मेड इन इंडिया है ये प्लांट
गुजरात के काकरापर में दो रिएक्टरों का संचालन शुरू हो चुका है

Rajasthan News: राजस्थान के चित्तौड़गढ़ ज़िले में रावतभाटा (Rawatbhata) स्थित न्यूक्लियर पावर प्लांट को नॉर्दर्न ग्रिड से जोड़ दिया गया है. यह 700 मेगावाट (700 MW)  का प्लांट मेड इन इंडिया है यानी इसे पूरी तरह से भारत में बनाया गया है. इसके साथ ही नॉर्दर्न ग्रिड में परमाणु ऊर्जा से बिजली बनाने की कुल क्षमता बढ़ कर 8,880 मेगावाट हो गई है.भारत में न्यूक्लियल बिजली का संचानल करने वाली संस्था एनपीसीआईएल  NPCIL (Nuclear Power Corporation of India Limited) ने बताया है कि इस सप्ताह सोमवार (17 मार्च) को रावतभाटा स्थित राजस्थान परमाणु विद्युत परियोजना (Rajasthan Atomic Power Project) के यूनिट 7 को तड़के 2:37 बजे नॉर्दर्न ग्रिड से कनेक्ट कर दिया गया.

 NPCIL ने एक बयान में बताया है कि इस यूनिट में बिजली उत्पादन के स्तर को नियमों के तहत बढ़ाया जाएगा.  RAPP-7 देश में इस तरह का 700 मेगावाट का तीसरा परमाणु रिएक्टर है. 

परमाणु ऊर्जा मिशन

देश के अलग हिस्सों में इस तरह के 16 रिएक्टर लगाए जा रहे हैं जो पूरी तरह से भारत में ही बने हैं. इस तरह के 700 मेगावाट के पहले दो रिएक्टर गुजरात के काकरापार में बनाए गए हैं. इनका संचालन शुरू हो चुका है और उन्हें ग्रिड से जोड़ दिया गया है.

ये  परमाणु रिएक्टर भारत के परमाणु ऊर्जा मिशन के तहत लगाए जा रहे हैं जिसका उल्लेख इस वर्ष के केंद्रीय बजट में किया गया था. इसके तहत देश में वर्ष 2047 तक परमाणु ऊर्जा से 100 गीगावाट बिजली का उत्पादन करने का लक्ष्य है. 

रावतभाटा में पहले से ही छह यूनिट काम कर रहे हैं जिनकी क्षमता 1180 मेगावाट है. यहां एक और यूनिट RAPP-8 का निर्माण हो रहा है जो अगले वर्ष तक काम करने लगेगा. इसके बाद रावतभाटा में परमाणु बिजली के उत्पादन की क्षमता बढ़ कर 2,580 मेगावाट हो जाएगी.

ये भी पढ़ें-:  राजस्थान की जनता के लिए बड़ी ख़ुशख़बरी, अप्रैल में PMAY के तहत 2.77 लाख और घरों को मिलेगी मंजूरी

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close