विज्ञापन

Rajasthan Budget 2025: राजस्थान में 60 हजार से करोड़ बनेंगे 9 नए ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे, हर विधानसभा में बनेंगी नॉन-पैचेबल सड़कें

Rajasthan Budget 2025 Announcements: दिया कुमारी ने कहा कि प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 10-10 करोड़ रुपए की राशि से नॉन-पैचेबल सड़कों के निर्माण कार्य कराए जाएंगे, जबकि मरुस्थलीय क्षेत्रों में यह राशि 15-15 करोड़ रुपए प्रति विधानसभा होगी.

Rajasthan Budget 2025: राजस्थान में 60 हजार से करोड़ बनेंगे 9 नए ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे, हर विधानसभा में बनेंगी नॉन-पैचेबल सड़कें

New Green Field Expressways In Rajasthan: राजस्थान की वित्त मंत्री दिया कुमारी (Diya Kumari) विधानसभा में भजनलाल सरकार का दूसरा पूर्ण बजट (Rajasthan Budget 2025-26) पेश कर रही हैं. राइजिंग राजस्थान (Rising Rajasthan) के बाद यह पहला 'ग्रीन थीम बजट' है, जो रिन्यूएबल एनर्जी, रूरल डेवलपमेंट और इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट पर केंद्रित है.

9 ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे बनाए जाएंगे

राज्य में सड़क और बुनियादी ढांचे के विकास को बढ़ावा देने के लिए 2750 किमी से अधिक लंबाई के 9 ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे बनाए जाएंगे, जिनकी अनुमानित लागत 60 हजार करोड़ रुपए होगी. ये परियोजनाएं बीओटी मॉडल पर विकसित की जाएंगी. इसके अलावा, 5 हजार करोड़ रुपए से अधिक की लागत से सड़क और पुलों का उन्नयन कार्य किया जाएगा. 21 हजार किमी सड़कों का निर्माण 6 हजार करोड़ रुपए की लागत से किया जाएगा.

हर विधानसभा क्षेत्र में 10-10 करोड़ रुपए की सड़क निर्माण 

दिया कुमारी ने कहा कि प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 10-10 करोड़ रुपए की राशि से नॉन-पैचेबल सड़कों के निर्माण कार्य कराए जाएंगे, जबकि मरुस्थलीय क्षेत्रों में यह राशि 15-15 करोड़ रुपए प्रति विधानसभा होगी.

ग्रामीण कस्बों में सीमेंट कंक्रीट से अटल प्रगति पथ का निर्माण

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 1600 बसावटों को डामर सड़कों से जोड़ा जाएगा, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में परिवहन सुविधाओं में सुधार होगा. 5 हजार से अधिक ग्रामीण कस्बों में सीमेंट कंक्रीट से अटल प्रगति पथ का निर्माण किया जाएगा. इस योजना के तहत 500 करोड़ रुपए की लागत से 250 गांवों में अगले साल यह कार्य पूरे किए जाएंगे.

यह भी पढ़ें - LIVE: 150 यूनिट फ्री बिजली, संविदाकर्मियों के लिए 1500 पद, राजस्थान के बजट में वित्त मंत्री ने किए बड़े ऐलान

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close