राजस्थान के नागौर जिले में पति की दुर्घटना की झूठी खबर देकर एक महिला को बंधक बनाने और उसके साथ बलात्कार करने के आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी दो महीने से फरार था जिसका सुराग मिलने के बाद नागौर पुलिस ने उसे बीकानेर से गिरफ्तार किया है. उसके खिलाफ दुष्कर्म के अलावा एससी/एसटी एक्ट का मामला भी दर्ज किया गया है.
झूठ बोलकर महिला को बनाया बंधक
यह मामला नागौर जिले के मेड़ता उपखंड का है. वहां के गोटन थाने के शेखासनी के रहनेवाले आरोपी श्रवण राम जाट ने वहां की एक निवासी महिला से झूठ कहा कि उसके पति का एक्सीडेंट हो गया है. यह सुनकर महिला घबरा गई. इसके बाद मदद करने के नाम आरोपी उस महिला को अपने साथ लेकर जोधपुर गया. लेकिन, वहां उसने उसे बंधक बना लिया और उसके साथ दुष्कर्म करता रहा. वह महिला को धमकाता भी रहा कि अगर उसने पुलिस को कुछ बताया तो उसके पति को मार डालेगा.

Photo Credit: @NagaurPolice
महिला भागी तो घर में लगा दी आग
लेकिन महिला एक दिन मौका देखकर वहां से भाग गई और अपने गांव पहुंचकर परिजनों को बताया कि उसके साथ क्या हुआ. लेकिन आरोपी भी अपने कुछ साथियों को लेकर वहां आ गया और उसने महिला और उसके परिवार के साथ झगड़ा और गाली-गलौज करने के बाद पेट्रोल से भरी बोतल फेंककर उनके घर में आग लगा दी. इसके बाद मामला पुलिस के पास पहुंचा. पुलिस आरोपी श्रवण राम जाट को पकड़ने पहुंची लेकिन तब तक वह फरार हो गया और उसने अपना मोबाइल फोन बंद कर दिया.
स्पेशल टीम ने बीकानेर में दबोचा
इसके बाद नागौर के एसपी मृदुल कच्छावा के निर्देशन में एक विशेष टीम गठित की गई. पिछले सप्ताह पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोप बीकानेर के जामसर इलाके में छिपा है. इसके बाद पुलिस ने बीकानेर से आरोपी को गिरफ्तार किया और अब उसके खिलाफ आरोप पत्र दायर कर कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ें-: Unique Wedding: भोपालगढ़ में साटिया दूल्हों की हाथी पर निकली शाही बंदोली, घोड़ों ने खींची बग्घी, ऊंट ने किया डांस