विज्ञापन

Rajasthan: बांसवाड़ा में रात के अंधेरे में कुएं में गिरा पैंथर, कई घंटे की मशक्कत के बाद वन विभाग ने किया रेस्क्यू 

पैंथर को बाहर निकालने के लिए वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों के साथ घंटों मशक्कत की. उन्होंने खटिया को रस्सी से बांधकर कुएं में उतारा, जिस पर कुएं के कोने में दुबका पैंथर चढ़ गया. इसके बाद पैंथर को धीरे-धीरे ऊपर खींचा गया.

Rajasthan: बांसवाड़ा में रात के अंधेरे में कुएं में गिरा पैंथर, कई घंटे की मशक्कत के बाद वन विभाग ने किया रेस्क्यू 

Panther Rescued In Banswara: बांसवाड़ा जिले के कल्याणपुर वन क्षेत्र में बीती रात एक पैंथर किसान के कुएं में गिर गया. किसान जब आज तड़के पानी की मोटर चालू करने कुएं पर गया, तो उसने अंदर पैंथर को देखा. उसने तुरंत आसपास के ग्रामीणों और बांसवाड़ा वन क्षेत्र के रेंजर को सूचना दी. सूचना मिलने पर रेंजर संतोषचंद्र डामोर अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया.

घंटों मशक्कत के बाद सफल रेस्क्यू

पैंथर को बाहर निकालने के लिए वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों के साथ घंटों मशक्कत की. उन्होंने खटिया को रस्सी से बांधकर कुएं में उतारा, जिस पर कुएं के कोने में दुबका पैंथर चढ़ गया. इसके बाद पैंथर को धीरे-धीरे ऊपर खींचा गया. ऊपर आने के तुरंत बाद पैंथर ने छलांग लगाई और वन क्षेत्र की ओर भाग गया. रेस्क्यू ऑपरेशन के सफल समापन से ग्रामीणों और वन विभाग दोनों ने राहत की सांस ली.

बढ़ती गर्मी के साथ वन्य जीवों की हलचल तेज

जैसे-जैसे गर्मी बढ़ रही है, वैसे-वैसे वन्य जीवों की आबादी क्षेत्र की तरफ हलचल भी बढ़ती जा रही है. बीते दो दिनों में यह दूसरा मौका है जब पैंथर को आबादी के नजदीक देखा गया है. हाल ही में बांसवाड़ा शहर की वाडिया कॉलोनी में भी पैंथर देखा गया था और अब कल्याणपुर वन क्षेत्र के पास उसकी उपस्थिति दर्ज की गई है.

पानी की तलाश में भटकते वन्यजीव

गर्मी और तापमान में वृद्धि के कारण वन्य जीवों के सामने पानी की गंभीर समस्या खड़ी हो गई है. इसी समस्या के चलते संभवतः पैंथर कुएं की तरफ आया और उसमें गिर पड़ा. वन विभाग ने ग्रामीणों और अन्य लोगों से सतर्क रहने की अपील की है ताकि किसी प्रकार की अनहोनी से बचा जा सके.

यह भी पढ़ें - 'किरोड़ी बजरी चोरी का इल्ज़ाम लगाते हैं, CM चुप रहते हैं' डोटासरा बोले- हमने भाजपा के 11 मोरिए बुलाए हैं

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close