विज्ञापन
Story ProgressBack

REET परीक्षा में डमी कैंडिडेट बैठा कर नौकरी पाने वाली शिक्षिका, उसका पति और एक दलाल गिरफ्तार

जिला शिक्षा अधिकारी शफब अंजुम ने पुलिस थाना सज्जनगढ़, पुलिस थाना सल्लोपाट, पुलिस थाना कुशलगढ़ पर डमी अभ्यर्थी से परीक्षा दिलाकर शिक्षक की नौकरी हासिल करने वाले आरोपी शिक्षिका के खिलाफ मामला दर्ज कराया था. जिसके बाद पहले 6 आरोपी शिक्षक और एक सूचना सहायक को गिरफ्तार किया गया है.

Read Time: 2 mins
REET परीक्षा में डमी कैंडिडेट बैठा कर नौकरी पाने वाली शिक्षिका, उसका पति और एक दलाल गिरफ्तार
प्रतीकात्मक फोटो

REET Exam Dummy Candidate Arrested: तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में हुए फर्जीवाड़े में पुलिस ने एक और खुलासा करते हुए एक दलाल , शिक्षिका और उसके पति को गिरफ्तार किया है. इस मामले में अब तक 10 आरोपियों  की गिरफ्तारी की गई है. वहीं 2022 में हुई वन रक्षक भर्ती परीक्षा के पेपर लीक होने का इनपुट पुलिस को मिला है जिस पर पुलिस जांच में जुट गई है.

जिला शिक्षा अधिकारी शफब अंजुम ने पुलिस थाना सज्जनगढ़, पुलिस थाना सल्लोपाट, पुलिस थाना कुशलगढ़ पर डमी अभ्यर्थी से परीक्षा दिलाकर शिक्षक की नौकरी हासिल करने वाले आरोपी शिक्षिका के खिलाफ मामला दर्ज कराया था. जिसके बाद पहले 6 आरोपी शिक्षक और एक सूचना सहायक को गिरफ्तार किया गया है.

दलाल ने परीक्षा पास करवाने के लिए ली मोटी रकम 

इसी के तहत पुलिस ने डमी अभ्यर्थियों को परीक्षा में बिठाने वाला बिचैलिया सेवालाल, शिक्षिका सविता डोडियार और उसके पति प्रवीण मालविया को गिरफ्तार किया गया. पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन अग्रवाल ने बताया कि बिचौलिया सेवालाल स्थानीय अभ्यर्थी से सम्पर्क कर उनसे विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में परीक्षा दिये बिना ही पास करवा कर नौकरी दिलवाने के लिए मोटी रकम लेकर सौदा किया.

अभी और गिरफ्तारियां और संभव 

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस मामले में अभी भी दर्जनों आरोपियों की गिरफ्तार होने संभावना है. इस पूरे मामले में बांसवाड़ा रेंज आईजी एस परिमला और पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन अग्रवाला के निर्देशन में और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश भारद्वाज और धनफुल मीणा के नेतृत्व में पुलिस उप अधीक्षक विनय चौधरी बागीदौरा, शिवन्यासिंह पुलिस उप अधीक्षक कुशलगढ़, कुशलगढ़ थानाधिकारी सवाई सिंह, थानाधिकारी थाना सल्लोपाट देवीलाल द्वारा टीम बनाकर किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें- पाकिस्तान से आई 20 करोड़ की हेरोइन के साथ तस्कर गिरफ्तार, राजस्थान में BSF ने दबोचा

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
पाकिस्तान से आई 20 करोड़ की हेरोइन के साथ तस्कर गिरफ्तार, राजस्थान पुलिस ने दबोचा
REET परीक्षा में डमी कैंडिडेट बैठा कर नौकरी पाने वाली शिक्षिका, उसका पति और एक दलाल गिरफ्तार
Rajasthan Weather Update: Bridge washed away in Jaisalmer due to heavy pre-monsoon rains,50 houses surrounded by water
Next Article
Rajasthan Weather: राजस्थान में बारिश का तांडव, जैसलमेर में बह गया पुल, 50 से ज्यादा मकान पानी से घिरे
Close
;