
Border State's village: राजस्थान और पंजाब की सीमा पर मौजूद एक सड़क दो गांवों की सीमाएं दो राज्यों का निर्धारण करती है. सुनने में भले ही यह आपको अटपटा लगे, लेकिन दोनों गांवों की यह सच्चाई है. सड़क के एक तरफ बसा गांव अलीपुरा राजस्थान की सीमा में आता है, तो सड़क की दूसरी ओर बसा दोदेवाला गांव पंजाब प्रांत की सीमा में आता है.
पंजाब व राजस्थान की सीमाओं पर बसी अलीपुरा और दोदेवाला गांव के बाशिंदों को सीमांकन के हिसाब से दोनों सरकार की संचालित अलग-अलग योजनाओं का लाभ मिलता है. पंजाब सीमा के दोदेवाला गांव में जहां लोगों को बिजली फ्री मिलती है, तो राजस्थान की सीमा में बसे अलीपुरा गांव में मिल पाती है.
दोनों गांवों की सीमा निर्धारण करने वाली खड़ंजा सड़क के बाई ओर पंजाब क्षेत्र में गांव दोदेवाला का सार्वजनिक जोहड़ है, जबकि खड़ंजा सड़क के दाई ओर राजस्थान के गांव अलीपुरा का कच्चा जोहड है, मजे की बात यह है कि पंजाब के गांव दोदेवाला के ग्रामीणों का बिजली बिल ज़ीरो आता है और महिलाएं पंजाब रोडवेज में निशुल्क यात्रा मिलती है. यहां राजस्थान के मुकाबले पेट्रोल और डीजल भी काफी सस्ता है.
राजस्थान और पंजाब की सीमा पर बसे अलीपुरा गांव और दोदेवाला गांव का सबसे बड़ी तकलीफ यह है कि आपातकालीन सेवाओं मसलन एंबुलेंस 108, सेवा 104, पुलिस कंट्रोल रूम 100 नंबर, सेवा 112 पर उन्हें हुज्जत झेलनी पड़ती है, क्योंकि आपातकालीन सेवाओं के लिए नंबर डायल करने पर पंजाब क्षेत्र के अधिकारी अलीपुरा का नाम सुनते ही फोन काट देते हैं.
ये भी पढ़ें-