ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर के जमाने में नए-नए क्राइम करने के अड्डे बन गए हैं. ऐसा ही एक मामला डीडवाना जिले के कुचामनसिटी में सामने आया, जहां एक युवक ने फेक एप्लीकेशन के जरिए फर्जी ट्रांजेक्शन मैसेज दिखाकर नौ दो ग्यारह हो रहा था, लेकिन एक लड़के की समझदारी से दुकानदार लुटने से बच गया. .
रिपोर्ट के मुताबिक आरोपी युवक ने खरीदारी करने के बाद फेक एप्लीकेशन की मदद से दुकानदार फर्जी ट्रांजेक्शन दिखाकर निकलने ही वाला था कि पास खड़े एक लड़के ने उसको रोक लिया और दुकानदार से मोबाइल चेक करने को कहा. कुचामन में पढ़ने वाले वाले युवक ने खतरा भांपकर वहां से भागने की कोशिश की तो वहां खड़ी भीड़ ने उसे दबोच लिया और जमकर पीटा और पुलिस के हवाले कर दिया.
जानकारी के अनुसार आरोपी युवक ऑनलाइन ट्रांजेक्शन के नाम पर धोखाधड़ी करता था. वह सामान खरीदने के बाद दुकान पर रखे बारकोड को स्कैन करके फेक एप्लीकेशन में फर्जी ट्रांजेक्शन दिखाकर लंबा हो जाता था. कुचामन के बाहर का रहने वाला आरोपी कुचामन में कंप्टीशन की तैयारी करता है. फिलहाल, पुलिस युवक से पूछताछ कर रही है.
ये भी पढ़ें-8 वर्षीय नाबालिग से दुष्कर्म के बाद फरार युवक को पुलिस ने ट्रेन में दबोचा