
Rajasthan News: राजस्थान के भरतपुर जिले में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए भुसावर पुलिस थाने में तैनात सहायक उप निरीक्षक (ASI) उदयसिंह को 40,000 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया. यह कार्रवाई एसीबी मुख्यालय जयपुर के निर्देश पर की गई. घटना बयाना थाना क्षेत्र के झामरी गांव में हुई, जहां उदयसिंह को एक शिकायतकर्ता के रिश्तेदार के घर से पकड़ा गया.
जमीन विवाद पर मांगी रिश्वत
एसीबी की अतिरिक्त महानिदेशक स्मिता श्रीवास्तव ने बताया कि शिकायतकर्ता ने सूचना दी थी कि उनकी और उनके परिवार की जमीन के विवाद को लेकर भुसावर के एसडीएम ने पुलिस से रिपोर्ट मांगी थी. इस रिपोर्ट को शिकायतकर्ता के पक्ष में तैयार करने के लिए ASI उदयसिंह ने 40,000 रुपये की रिश्वत की मांग की और उन्हें परेशान कर रहा था. शिकायत मिलने के बाद एसीबी ने तुरंत कार्रवाई की योजना बनाई.
एसीबी की ट्रैप कार्रवाई
एसीबी रेंज भरतपुर के उप महानिदेशक राजेश सिंह के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमित सिंह के नेतृत्व में टीम ने जाल बिछाया. उदयसिंह को झामरी गांव में शिकायतकर्ता के रिश्तेदार के घर पर रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया. यह कार्रवाई इतनी तेजी से हुई कि आरोपी को भागने का मौका तक नहीं मिला.
आगे की जारी कार्रवाई
एसीबी ने उदयसिंह से पूछताछ शुरू कर दी है. उनके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है. जांच में यह पता लगाया जाएगा कि क्या उदयसिंह ने पहले भी इस तरह की रिश्वतखोरी की है.
यह भी पढ़ें- राजस्थान की मेडिकल छात्रा की बांग्लादेश में संदिग्ध मौत, हॉस्टल में फंदे से लटका मिला शव
Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.