Rajasthan News: राजस्थान के बारां (Baran) जिले में सोमवार दोपहर बड़ी कार्रवाई करते हुए एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने छाबड़ा थर्मल पावर स्टेशन (Chhabra Thermal Power Plant) के असिस्टेंट इंजीनियर मनोज कुमार शुक्ला (Manoj Kumar Shukla) को 4500 रुपये की रिश्वत मांगने के मामले में गिरफ्तार कर लिया. मंगलवार सुबह आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया.
2023 में दर्ज हुआ था रिश्वत का केस
इस केस की जांच एसीबी कोटा देहात के एडिशनल एसपी गोपाल सिंह कानावत कर रह हैं. उन्होंने बताया कि साल 2023 में छबड़ा थर्मल के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर शैलेश कुमार सिंघल व मनोज कुमार शुक्ला ने योगेश इंटरप्राइजेज के पेंडिंग बिलों को पास करने की एवज में 4500 रुपये की रिश्वत मांगी थी. इसके चलते फर्म मालिक योगेश कुमार शर्मा ने 1 मार्च 2023 को एसीबी चौकी कोटा देहात में शिकायत दर्ज कराई थी. हमने 2 मार्च को शिकायत की पुष्टि की.'
5 मार्च को हुई थी पहली गिरफ्तारी
एएसपी ने आगे बताया, '5 मार्च को सीआई पृथ्वी राज मीणा ने कार्रवाई करते हुए एग्जीक्यूटिव इंजीनियर शैलेश सिंघल को ₹2000 की राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया. इसके बाद ब्यूरो मुख्यालय के आदेश पर हमले केस दर्ज कर लिया. प्रॉसिक्यूशन अप्रूवल मिलने के बाद आरोपी एईएन शुक्ला को नोटिस जारी कर तलब किया गया, लेकिन वो उपस्थित नहीं हुआ. इसी के चलते आरोपी एईएन मनोज शुक्ला को गिरफ्तार करके कोर्ट में पेश किया गया, जहां से जज ने उसे जेल भेज दिया.'
ये भी पढ़ें:- राजस्थान में एसीबी की ताबड़तोड़ कार्रवाई, 3 जिलों से पकड़े गए रिश्वतखोर VDO, सरपंच, रेवेन्यू ऑफिसर और नगरपालिका सहायक