ACB Action in Udaipur: राजस्थान के उदयपुर जिले से इस वक्त की एक बड़ी खबर सामने आई है. यहां एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने घूसखोर इंजीनियर को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार इंजीनियर की पहचान आवेश मोहम्मद के रूप में हुई है. आवेश उदयपुर नगर निगम में अधिशासी अभियंता के पद पर कार्यरत है. एसीबी की टीम ने उसे 50 हजार रुपए घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया.
मिली जानकारी के मुताबिक इंजीनियर ने किसी बिल को पास करने के लिए घूस की मांग की थी. इस बात की शिकायत पीड़ित ने एसीबी से कर दी थी. जिसके बाद एसीबी ने इंजीनियर को रंगे हाथों गिरफ्तार करने का जाल बिछाया और उसमें वह रंगे हाथों पकड़ा गया.
एसीबी के डीआईजी राजेन्द्र प्रसाद गोयल ने बताया कि यह कार्यवाही एसीबी स्पेशल यूनिट के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश ओझा के नेतृत्व में कार्यवाही को अंजाम दिया गया. कार्यवाही के बाद एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश ओझा ने बताया कि परिवादी भगवती मेहता द्वारा एसीबी कार्यालय में उपस्थित होकर शिकायत दर्ज करवाई कि नगर निगम के एक्सईएन द्वारा उनके बिल पास करने के एवज में 50 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की जा रही हैं.
शिकायत के बाद एसीबी की टीम ने सबसे पहले सत्यापन करवाया तो सत्यापन सही पाया गया. इसके बाद गुरुवार को एसीबी की टीम ने नगर निगम कार्यालय में ही एक्सईन आवेश मोहम्मद को 50 हजार रुपए की रिश्वत के साथ धर दबोचा. एसीबी की टीम अब उसके घर के साथ बैंक के लॉकर्स खंगालेगी.
यह भी पढ़ें - डूंगरपुर में ACB का एक्शन, सर्किट हाउस में 45 हजार रुपए घूस लेते रंगेहाथों पकड़ा गया इंजीनियर