विज्ञापन

ACB Action: जिला शिक्षा विभाग के वरिष्ठ सहायक पर एसीबी का शिकंजा, 10000 रुपये घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

एसीबी की जालोर टीम ने जिला शिक्षा अधिकारी के कार्यालय में छापेमारी की है. जिसमें वरिष्ठ सहायक को 10000 रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है.

ACB Action: जिला शिक्षा विभाग के वरिष्ठ सहायक पर एसीबी का शिकंजा, 10000 रुपये घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

ACB Action: भ्रष्टाचार निरोध ब्यूरो (ACB) टीम ने जालोर में बड़ी कार्रवाई की है. एसीबी की टीम लगातार घूसखोर अधिकारियों पर शिकंजा कस रहा है. इस बीच एसीबी की जालोर टीम ने जिला शिक्षा अधिकारी के कार्यालय में छापेमारी की है. जिसमें वरिष्ठ सहायक को 10000 रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तारी के बाद वरिष्ठ सहायक महेंद्र कुमार से पूछताछ की जा रही है. वहीं आगे की कार्रवाई की जा रही है.

स्कूल की मान्यता के लिए रिश्वत की मांग

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक गोविंद गुप्ता ने बताया कि एसीबी हेल्पलाइन 1064 पर प्राप्त शिकायत में परिवादी ने आरोप लगाया था कि वरिष्ठ सहायक महेन्द्र कुमार उसकी स्कूल की मान्यता तथा U-DISE ID व पासवर्ड जारी करने के बदले 10,000 रुपये की रिश्वत मांगकर परेशान कर रहा था.

शिकायत की सत्यापन के बाद, जोधपुर रेंज के उपमहानिरीक्षक भुवन भूषण यादव के सुपरविजन में, एसीबी चौकी जालोर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मांगीलाल राठौड़ के नेतृत्व में ट्रैप कार्रवाई की गई। टीम ने आरोपी महेन्द्र कुमार से रिश्वत राशि बरामद कर उसे मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया.

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस स्मिता श्रीवास्तव के निर्देशन में आरोपी से पूछताछ जारी है. एसीबी द्वारा भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है.

ACB ने की आम लोगों से अपील

राजस्थान एसीबी नागरिकों से अपील करती है कि यदि किसी सरकारी अधिकारी या कर्मचारी द्वारा किसी भी प्रकार की रिश्वत मांगी जाती है, तो तुरंत शिकायत दर्ज कराएं. एसीबी शिकायतकर्ता की पूरी पहचान गोपनीय रखती है और हर शिकायत पर तुरंत कार्रवाई करती है. शिकायत निम्न नंबरों पर दर्ज कराई जा सकती है .
एसीबी हेल्पलाइन: 1064, राजस्थान एसीबी कंट्रोल रूम: 0141–2712309

यह भी पढ़ेंः ACB Action: इंजीनियर सुपरवाइजर का प्रधानमंत्री मुफ्त बिजली योजना में खेल, 14000 रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close