विज्ञापन
This Article is From Feb 15, 2025

ACB Action in Jaipur: जयपुर में ACB की बड़ी कार्रवाई, शिक्षा विभाग का बाबू 7 हजार रुपए घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

ACB Action in Jaipur: राजस्थान की राजधानी जयपुर में शनिवार को एंटी करप्शन ब्यूरो ने एक बड़ी कार्रवाई की है. यहां एसीबी टीम ने शिक्षा विभाग के एक क्लर्क को 7 हजार रुपए घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है.

ACB Action in Jaipur: जयपुर में ACB की बड़ी कार्रवाई, शिक्षा विभाग का बाबू 7 हजार रुपए घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार
ACB के हत्थे चढ़ा शिक्षा विभाग का घूसखोर बाबू.

ACB Action in Jaipur: राजस्थान में भ्रष्टाचार के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी है. इसी कड़ी में शनिवार को एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने राजधानी जयपुर में एक बड़ी कार्रवाई की. एसीबी की टीम ने जयपुर में शनिवार को शिक्षा विभाग के एक क्लर्क को घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. अब एसीबी की टीम उससे पूछताछ करने में जुटी है. करप्शन के खिलाफ यह कार्रवाई धौलपुर एसीबी की टीम ने किया. कार्रवाई के बारे में धौलपुर एसीबी के एएसपी सुरेंद्र सिंह ने जानकारी दी है. 

जयपुर के प्रताप नगर में स्थित मेवाड़ अपार्टमेंट से गिरफ्तारी

एसीबी के एएसपी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि शनिवार को जयपुर के प्रताप नगर इलाके में स्थित मेवाड़ अपार्टमेंट में कार्रवाई करते हुए प्रारंभिक शिक्षा विभाग में कार्यरत बाबू सुनील गोयल को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. सुनील गोयल को एसीबी ने 7 हजार रुपए की रिश्वत लेते पकड़ा गया. 

शाला दर्पण पोर्टल को फिर से चालू करने के लिए मांग रहा था घूस

बताया जा रहा है कि आरोपी बाबू ने परिवादी से 10 हजार रुपए की डिमांड की थी. परिवादी बाबू को तीन हजार रुपए पहले ही दे चुका था. शनिवार को आरोपी बाबू ने शाला दर्पण पोर्टल को पुनः शुरू कराने के साथ आईडी पासवर्ड जेनरेट करने के एवज में रिश्वत के 7 हजार रुपए लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. 

घूस के लिए 3-4 महीने से परेशान कर रहा था बाबू

बताया गया कि आरोपी बाबू परिवादी को घूस के लिए बीते तीन-चार माह से परेशान कर रहा था. जिसकी उनसे बीते दिनों एसीबी में शिकायत की थी. जिसके बाद धौलपुर एसीबी टीम ने मेवाड़ अपार्टमेंट प्रताप नगर जयपुर में ट्रैप की कार्रवाई की. धौलपुर एसीबी एडिशनल एसपी सुरेंद्र सिंह ने पूरे मामले के बारे में बताया. 

यह भी पढ़ें - ACB Action: 20 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया कॉलेज का लिपिक, छात्र से मांग रहा था घूस

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close