Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए तैयारी शुरू हो गई है. भाजपा, कांग्रेस सहित सभी राजनीतिक दलों के साथ-साथ चुनाव आयोग और प्रशासनिक अधिकारियों की तैयारी भी शुरू हो गई है. इसी कड़ी में शुक्रवार को राजस्थान, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के वरीय अधिकारियों की एक हाईलेवल मीटिंग हुई. यह मीटिंग मथुरा में हुई. जहां तीनों राज्यों के सीनियर ऑफिसर मौजूद थे.
मिली जानकारी के अनुसार गोवर्धन के पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस स्थित सभागार में यह बैठक आयोजित की गई. जिसमें यूपी, राजस्थान और हरियाणा के एडीजी-एसएसपी सहित आलाधिकारियों ने अपराध, सुरक्षा जैसे मुद्दों पर की चर्चा की गई.
लोकसभा चुनावों को लेकर अब पुलिस की तैयारियां भी शुरू हो गई है. गोवर्धन में इंटर स्टेट हाई लेवल बैठक आयोजित की गई. जिसमें यूपी, राजस्थान और हरियाणा के एडीजी, एसपी सहित आलाधिकारियों ने अपराध, सुरक्षा जैसे मुद्दों पर चर्चा की गई है.
उत्तर प्रदेश, हरियाणा और राजस्थान के आईपीएस अधिकारियों की हाई लेवल इंटर स्टेट बैठक, गोवर्धन के पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस स्थित सभागार में आयोजित की गई. जिसमें उत्तर प्रदेश, राजस्थान और हरियाणा के बॉर्डर पर लगने वाले जोन, रेंज के अधिकारी मौजूद रहे.
इस बैठक का मुख्य उद्देश्य आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर इंटर स्टेट, बॉर्डर के जनपदों के अधिकारियों का सामंजस बैठाना है. जिससे अपराधियों और अपराध को रोका जा सके. सभी अधिकारियों ने अपने अपने स्टेट के जनपदों के बारे में जानकारी शेयर करते हुए अपराध को रोकने और अपराधियों के खिलाफ मुहिम चलाने पर चर्चा की.
यह भी पढ़ें - लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा में मंथन शुरू, कई प्रत्याशी बदलने की भी चर्चा