Rajasthan News: राजस्थान के श्रीगंगानगर के सादुलशहर में उस समय दहशत का माहौल बन गया. जब शुक्रवार शाम एक पिज्जा हाउस में फायरिंग की घटना हो गयी. बस स्टैंड के पास स्तिथ एक पिज़्ज़ा हाउस में तीन नकाबपोश युवक बाइक पर सवार हो कर आये और दुकान में घुसकर तीन फायर किये. इस फायरिंग से दहशत का माहौल पैदा हो गया. हालांकि फायरिंग में कोई हताहत नहीं हुआ. जबकि पुलिस आरोपियों को पकड़ने के लिए दबिश देना शुरू कर दिया है.
वहीं फायरिंग के बाद भी आरोपियों को हौंसले इतने बुलंद है कि बदमाशों ने खुले आम धमकी दी है. सोशल मीडिया पर आरोपियों ने धमकी भरा पोस्ट शेयर किया है.
नकाबपोश युवकों ने की तीन फायर
सादुलशहर पुलिस थाना प्रभारी सुमेर सिंह ने बताया कि आज शाम उन्हें बस स्टैंड के पास स्तिथ एक पिज्जा हाउस में फायरिंग की सूचना मिली जिस पर पुलिस बल मौके पर पहुंचा. उन्होंने बताया कि पिज्जा हाउस के मुख्य गेट पर गोली चलने का निशान था और दो कारतूस अंदर बरामद हुए. पिज्जा हाउस संचालक ने बताया कि शाम के समय अचानक तीनो युवक आये और फायरिंग कर दी. पिज्जा हाउस में बैठे लोगो ने बड़ी मुश्किल से अपनी जान बचाई. थाना प्रभारी ने बताया कि फायरिंग के पुख्ता कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है लेकिन फायरिंग का कारण एक दिन में हुआ झगड़ा बताया जा रहा है. उन्होंने बताया कि पिज्जा हाउस संचालक की निशानदेही पर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गयी है और कई जगह दबिश दी गयी है.
फायरिंग के बाद इंस्टाग्राम पर डाली एक पोस्ट
घटना के बाद आरोपियों ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट भी डाली, जिसमें लिखा था भाई भुल्लर की गाडी फोड़ने वालो को सबक सिखाना जरुरी था. इंतकाम बाकी है. प्रसाद सबको मिलेगा. नंबर सबका लगेगा. यह पोस्ट Parvushooter_007 इंस्टाग्राम आईडी से डाली गई है. घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और एफएसएल और एमओबी की टीम को भी बुलाया गया. थाना प्रभारी ने बताय की जल्दी ही आरोपियों को पकड़ लिया जायेगा.
यह भी पढ़ेंः जयपुर में ACB का बड़ा एक्शन, जूनियर इंजीनियर, पटवारी, तहसीलदार सहित JDA के 7 कर्मचारी गिरफ्तार