Resham Malviya Will Join BJP: कांग्रेस दिग्गज नेता रहे महेंद्र जीत सिंह मालवीया के भाजपा में जाने के बाद अब उनकी पत्नी और बांसवाड़ा से कांग्रेस जिला प्रमुख रेशम मालवीया भी आज भाजपा ज्वाइन करने जा रही है. लोकसभा चुनाव से पूर्व राजस्थान कांग्रेस के लिए इसे एक बड़ा झटका इसलिए माना जा रहा है, क्योंकि रेशमी मालवीया के साथ करीब 100 कांग्रेसी नेता और कार्यकर्ता कांग्रेस छोड़कर भाजपा की सदस्यता ग्रहण करेंगे.
गौरतलब है भाजपा की ओर से शहर के कुशलबाग मैदान में लोकसभा चुनाव के प्रत्याशी महेंद्रजीत सिंह मालवीया के समर्थन में एक आमसभा का आयोजित किया जा रहा है, जिसमें मालवीया की पत्नी रेशम मालवीया समेत कई और कांग्रेस कार्यकर्ता भाजपा की सदस्यता ग्रहण करेंगे.बांसवाड़ा और डूंगरपुर के कार्यकर्ता शामिल होंगे.
इस अवसर पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सीपी जोशी और प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह मौजूद रहेंगे वहीं, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के कोविड़ पॉजिटिव होने के कारण से वह वीडियो कॉन्फ्रेंस से इस कार्यक्रम में शामिल होंगे. इससे पूर्व, भाजपा कार्यालय में भाजपा नेता पूर्व मंत्री धनसिंह रावत ने सैंकड़ों अल्पसंख्यक मोर्चा के कार्यकर्ताओं को भाजपा की सदस्यता ग्रहण कराई थी.
पूर्व सांसद ताराचंद भगोरा पर डूंगरपुर -बांसवाड़ा में कांग्रेस को तोड़ने के गंभीर आरोप लगाते हुए रेशम मालवीया ने कहा कि पिछली बार जब वो लोकसभा में खड़ी हुई थी, तो उस समय पूर्व मंत्री अर्जुन बामनिया, ताराचंद भगोरा ने मिलकर उन्हें हराने का काम किया. उन्होंने कहा, भगोरा ने गुटबाजी और पार्टी को खत्म करने का काम किया, जिस वजह से चोरासी में एमएलए के लिए खड़े हुए तो जमानत जब्त हो गई,आगे देखते जाओ होता है क्या ?
भगोरा ने कहा, भाजपा के लोग भी अब तो सोच रहे है कि कांग्रेस में रहते उन्होंने काफी लोगों को तंग किया, तो ऐसे बुरे दिन भाजपा में भी आने वाले है. उन्होंने दावा किया की इस बार डूंगरपुर- बांसवाड़ा के साथ ही देश में कांग्रेस की जीत होगी और लोकसभा में कांग्रेस की सरकार बनेगी.