Rajasthan News: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए कांग्रेस पार्टी 5 अप्रैल को अपना घोषणापत्र (Congress Manifesto) जारी करेगी. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) सुबह 11.30 बजे नई दिल्ली में AICC मुख्यालय पहुंचकर कांग्रेस का मेनिफेस्टो जारी करेंगे. इस बार कांग्रेस के घोषणापत्र में किस वर्ग पर फोकस होगा? जनता से कौन-कौन से बड़े वादे किए जाएंगे? ऐसे तमाम सवाल इस वक्त लोगों के मन में उठ रहे हैं जिसका जवाब राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली (Tika Ram Jully) ने दिया है.
30 लाख पेंडिंग पदों को भरने का वादा
कांग्रेस का घोषणापत्र जारी होने से एक दिन पहले जब टीकाराम जूली से जोधपुर में NDTV ने पूछा कि इस बार मेनिफेस्टो में क्या खास होगा? तो नेता प्रतिपक्ष ने जनता से किए जाने वाले पांच वादों का जिक्र कर दिया. उन्होंने कहा, 'कांग्रेस पार्टी का मेनिफेस्टो विशेष रूप से महिलाओं के लिए उनकी सुरक्षा और उनके घर खर्च के लिए रहेगा. इसके साथ बालिका शिक्षा पर फोकस रखा गया. 30 लाख जो पुरानी नौकरी पेंडिंग हैं, उन्हें भरा जाएगा. युवाओं को अच्छी स्किल डेवलपमेंट देने का काम किया जाएगा. इसके अलावा किसानों को एमएसपी मिलने से लेकर अग्नि वीर योजना बंद करने सहित कई ऐसे वादे हैं, जो मेनिफेस्टो में रहेंगे.'
After vast deliberations with people from across the country, the Congress will be releasing its vision document, the Manifesto, on 5th April at AICC HQ.
— K C Venugopal (@kcvenugopalmp) April 1, 2024
Subsequently, we will hold two Mega Rallies on 6th April - in Jaipur and Hyderabad!
In Jaipur, INC President Sh. Mallikarjun…
जयपुर-हैदराबाद में होंगी दो मेगा रैलियां
इससे पहले कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने एक्स पर लिखा था, 'देश भर के लोगों के साथ व्यापक विचार-विमर्श के बाद, कांग्रेस 5 अप्रैल को एआईसीसी मुख्यालय में अपना विजन डॉक्यूमेंट, घोषणापत्र जारी करेगी. इसके बाद, हम 6 अप्रैल को जयपुर और हैदराबाद में दो मेगा रैलियां आयोजित करेंगे. जयपुर में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, सीपीपी अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी मेगा रैलियों को संबोधित करते हुए घोषणापत्र लॉन्च करेंगे. इसके बाद राहुल हैदराबाद में 'मेनिफेस्टो लॉन्च' मेगा रैली को भी संबोधित करेंगे. हमारा ध्यान हमेशा देश को एक कल्याण उन्मुख, विकास समर्थक दृष्टिकोण देने पर रहा है और इस चुनाव में भी इसे लोगों के सामने पेश किया जाएगा.'
VIDEO | Lok Sabha Elections 2024: "This manifesto is for the public, that's why, the party (Congress) has decided to launch it at a public meeting. It is likely that the manifesto will be launched from other states as well, but we are very proud that it is being launched from… pic.twitter.com/SY4Zh4uFo2
— Press Trust of India (@PTI_News) March 28, 2024
गहलोत बोले- ये हमारे लिए गर्व की बात
राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने भी इस संबंध में जानकारी देते हुए कहा था, 'सोनिया गांधी राजस्थान से राज्यसभा उम्मीदवार हैं. नामांकन के बाद पहली बार वे जयपुर आ रही हैं, और यहीं से वे कांग्रेस का घोषणापत्र लॉन्च करेंगी. इसकी हमें बहुत प्रसन्नता है. इस कार्य के लिए 6 अप्रैल को सुबह 11 बजे का समय तय किया गया है. हमने कांग्रेस के तमाम नेता-कार्यकर्ताओं को उस दिन यहां बड़ी संख्या में पहुंचने का आवाहन किया है. ये घोषणापत्र पब्लिक का है. इसीलिए पार्टी ने पब्लिक में ही इसे लॉन्च करने का विचार किया है. संभावना है कि घोषणापत्र अन्य राज्यों से भी लॉन्च किया जाएगा, लेकिन हम बहुत गर्व है कि इसे जयपुर से लॉन्च किया जा रहा है.'
ये भी पढ़ें:- राजस्थान कांग्रेस के पूर्व विधायक ने किया सुसाइड, हाथों की नस काटी, अस्पताल में मौत