
Air Force Jawan Pulkit Tank: एयरफोर्स जवान पुलकित टांक का अजमेर में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया. पश्चिम बंगाल के हासिमारा एयरबेस में तैनात जवान की आकस्मिक मौत ने पूरे अजमेर शहर को स्तब्ध कर दिया. 9 सितंबर को पुलकित टांक की ड्यूटी के दौरान गन लगने से मौत हो गई थी. घटना के बाद स्थानीय पुलिस मामले की जांच कर रही है. अंतिम संस्कार के समय माहौल गमगीन हो गया. परिवारजन, रिश्तेदार, मोहल्लेवासी और बड़ी संख्या में लोग नम आंखों से अंतिम यात्रा में शामिल हुए.
एयरफोर्स जवानों ने दिया गार्ड ऑफ ऑनर
शुक्रवार को अजमेर के पुष्कर रोड स्थित मुक्तिधाम में पुलकित टांक का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया. जयपुर एयरबेस से आए एयरफोर्स जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर देते हुए सलामी दी और हवा में फायर कर शहीद साथी को विदाई दी.
साल 2018 में एयरफोर्स में हुए थे भर्ती
पुलकित टांक 2018 में एयरफोर्स में एयरमैन पद पर भर्ती हुए थे. कम समय में ही उन्होंने अपनी लगन और कर्तव्यनिष्ठा से पहचान बनाई. उनके दोस्त हर्ष ने बताया कि पुलकित हमेशा देश सेवा को सर्वोपरि मानते थे और उनके सपनों में आगे बढ़ने का जज्बा झलकता था. लोग आज उन्हें एक होनहार, मिलनसार और देशभक्त नौजवान के रूप में याद कर रहे हैं.
यह भी पढ़ेंः अजमेर के सेवन वंडर को तोड़ने की प्रक्रिया शुरू, सुप्रीम कोर्ट ने 17 सितंबर तक दी थी डेडलाइन