
Rajasthan News: अजमेर में डॉक्टर कुलदीप शर्मा के निवास पर विकास प्राधिकरण की बुलडोजर कार्रवाई का मुद्दा गरमा गया है. नगर निगम के डिप्टी मेयर नीरज जैन और भाजपा अध्यक्ष रमेश सोनी ने अजमेर विकास प्राधिकरण की कार्यशैली पर सवाल उठाए हैं. नीरज जैन ने कहा कि डॉक्टर कुलदीप शर्मा के साले ने नियमानुसार संबंधित जमीन खरीदी थी और वहां पर निर्माण कर रहे थे, लेकिन विकास प्राधिकरण की गलती के कारण उनके निवास पर बुलडोजर चलवा दिया गया.
कुलदीप के समर्थन में भाजपा
कुलदीप शर्मा का समर्थन करते हुए भाजपा ने कहा कि उनके निवास पर बुलडोजर कार्रवाई पूरी तरह अनुचित और निंदनीय है. उन्होंने इस मामले में उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग की. भाजपा शहर अध्यक्ष रमेश सोनी ने भी इस कार्रवाई की निंदा करते हुए कहा कि पूरा भाजपा संगठन डॉक्टर कुलदीप शर्मा के साथ खड़ा है.
उन्होंने बताया कि डॉक्टर कुलदीप शर्मा न केवल एक चिकित्सक हैं, बल्कि भाजपा के सक्रिय कार्यकर्ता भी हैं. भाजपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने इस मुद्दे को मुख्यमंत्री और राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी के सामने रखा है और इस पर निष्पक्ष जांच की मांग की है.
भाजपा कार्यकर्ताओं में आक्रोश
भाजपा नेताओं का कहना है कि अजमेर विकास प्राधिकरण की कार्यप्रणाली में पारदर्शिता होनी चाहिए और बिना किसी राजनीतिक भेदभाव के कार्रवाई होनी चाहिए. इस प्रकरण को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं में आक्रोश है और वे इसके खिलाफ उचित कदम उठाने की योजना बना रहे हैं.
यह भी पढ़ें- Rajasthan: अजमेर नगर निगम ने सीज किया पेट्रोल पंप, अफरा-तफरी मचने के बाद देने पड़े 1.69 लाख