विज्ञापन
This Article is From Mar 28, 2025

ऑनलाइन फ्रॉड का शिकार हुआ युवक, क्रेडिट कार्ड अपडेट के नाम 50 हजार की ठगी

ठगी के शिकार के बाद युवक ने बताया कि 2 दिन पहले उसे HDFC बैंक का नया क्रेडिट कार्ड मिला था, इसके बाद बैंक के नाम से कई कॉल आने लगे...

ऑनलाइन फ्रॉड का शिकार हुआ युवक, क्रेडिट कार्ड अपडेट के नाम 50 हजार की ठगी
अजमेर में साइबर ठगी का शिकार हुआ युवक

Ajmer Online Fraud Case: राजस्थान के अजमेर जिले के अंदर कोट इलाके में एक युवक के साथ ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है. साइबर अपराधियों ने बैंक कर्मचारी बनकर युवक को क्रेडिट कार्ड एक्टिव करने का झांसा दिया और 50 हजार रुपये निकाल लिए. पीड़ित ने साइबर ब्रांच में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस जांच में जुट गई है.

क्रेडिट कार्ड के नाम पर ऐसे ठगे रुपये

कोटा निवासी शिराज अहमद ने बताया कि 2 दिन पहले उसे HDFC बैंक का नया क्रेडिट कार्ड मिला था. इसके बाद बैंक के नाम से कई कॉल आने लगे. एक कॉलर ने खुद को बैंक कर्मचारी बताकर क्रेडिट कार्ड रिसीव होने की पुष्टि की और फिर बैंक डिटेल्स मांगी. हालांकि शिराज ने कोई गोपनीय जानकारी साझा नहीं की.

HDFC बैंक में दर्ज की शिकायत

कुछ समय बाद कॉलर ने दोबारा फोन कर बताया कि क्रेडिट कार्ड पर ढाई लाख रुपये का वाउचर एक्टिव होना है, लेकिन इसके लिए 24 घंटे तक कार्ड का उपयोग नहीं करना होगा. धीरे-धीरे कॉलर ने शिराज को अपने जाल में फंसा लिया और अलग-अलग ट्रांजेक्शन के जरिए 50 हजार रुपये निकाल लिए.

ठगी का अहसास होते ही शिराज ने तुरंत एचडीएफसी बैंक में शिकायत दर्ज कराई और कार्ड ब्लॉक करवा दिया. इसके बाद उसने साइबर ब्रांच में भी शिकायत दी, जहां पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस लोगों को साइबर फ्रॉड से सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध कॉल पर बैंक डिटेल्स साझा न करने की सलाह दे रही है.

ये भी पढ़ें- कोचिंग छात्र को मेस में रोटी मांगना पड़ा महंगा, मेस के बाहर जमकर हुई मारपीट; वीडियो वायरल

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close