विज्ञापन
This Article is From Jun 29, 2025

बांग्लादेश में शादी, अजमेर में 5 बच्चों का जन्म... पहचान के लिए फर्जी दस्तावेज; पुलिस का बड़ा एक्शन

Rajasthan News: बांग्लादेश निवासी रानी पुत्री दाउद मुंशी और सईदुल पुत्र मुस्तफा ने बांग्लादेश में विवाह किया था और फिर अवैध रूप से भारत में घुसकर अजमेर में आ बसे. साथ ही रानी की मां और उसका भाई भी उनके साथ भारत आए.

बांग्लादेश में शादी, अजमेर में 5 बच्चों का जन्म... पहचान के लिए फर्जी दस्तावेज; पुलिस का बड़ा एक्शन

Rajasthan News: राजस्थान में अवैध घुसपैठियों के खिलाफ पुलिस का लगातार एक्शन जारी है. बीते दिनों प्रदेश में जांच के बाद बड़ी संख्या में घुसपैठियों को पकड़कर उनके देश भेजने की कार्रवाई की गई थी. अब अजमेर पुलिस ने अवैध घुसपैठ को लेकर बड़ा एक्शन लिया है. अजमेर जिला पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ने एक बांग्लादेशी दंपति, उसकी मां और भाई समेत कुल 9 लोगों को दस्तयाब किया है. दंपति ने बांग्लादेशी में शादी की थी, इसके बाद अजमेर में आकर पांच बच्चों को जन्म दिया.

52 बांग्लादेशी नागरिकों की पहचान

अजमेर में अब तक पुलिस कुल 52 बांग्लादेशी नागरिकों को चिन्हित कर चुकी है. यह कार्रवाई पुलिस मुख्यालय जयपुर के निर्देश पर सीआईडी, बीडीएस जोन और अजमेर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा की गई. दरगाह बाजार, अंदरकोट, सिलावट मोहल्ला, त्रिपोलिया गेट, लंगर खाना और तारागढ़ जैसी संवेदनशील जगहों पर दबिश देकर संदिग्धों को पकड़ा गया. 

जांच में सामने आया कि बांग्लादेश निवासी रानी पुत्री दाउद मुंशी और सईदुल पुत्र मुस्तफा ने बांग्लादेश में विवाह किया था और फिर अवैध रूप से भारत में घुसकर अजमेर में आ बसे. साथ ही रानी की मां और उसका भाई भी उनके साथ भारत आए.

फर्जी दस्तावेज से पहचान बनाने की कोशिश

अजमेर में रहने के दौरान इस दंपति ने पांच बच्चों को जन्म दिया और फर्जी दस्तावेजों के आधार पर यहां की पहचान बनाने की कोशिश की. पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ कि ये सभी लंबे समय से मजदूरी कर जीवनयापन कर रहे थे और स्थानीय स्तर पर पहचान छुपाकर रह रहे थे. पुलिस की जांच में सामने आया कि इन लोगों ने कुछ स्थानीय लोगों की मदद से राशन कार्ड और अन्य दस्तावेज भी बनवा लिए थे.

यह भी पढे़ं- 

अजमेर: सोते परिवार को नहीं लगी भनक, शातिर चोर 35 तोला सोना ले उड़े; जांच में जुटी पुलिस

Rajasthan: ऑपरेशन सिंदूर की जानकारी लीक कर रहा था विशाल यादव, पाक खुफिया एजेंसी ISI को भेजे अहम दस्तावेज

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close