Rajasthan News: राजस्थान के अजमेर जिले में केकड़ी शहर के अजमेरी गेट इलाके में एक सनसनीखेज घटना ने सबको हिलाकर रख दिया. यहां एक व्यापारी पर दिन के उजाले में पिस्टल से फायरिंग की गई जिससे इलाके में दहशत फैल गई. पुलिस ने तेजी से हरकत में आकर दो हमलावरों को पकड़ लिया और एक नाबालिग को हिरासत में लिया.
हमले की चौंकाने वाली वारदात
7 जनवरी 2026 को स्कॉर्पियो कार में सवार तीन युवक अजमेरी गेट पहुंचे. उन्होंने दुकान पर बैठे व्यापारी महेंद्र साहू को निशाना बनाया और जान से मारने की कोशिश में पिस्टल से गोली चला दी. अचानक हुई इस फायरिंग से आसपास के लोग घबरा गए और अफरा-तफरी मच गई. गोली लगने से महेंद्र साहू बुरी तरह घायल हो गया. उसे फौरन अजमेर के जवाहरलाल नेहरू अस्पताल में भेजा गया जहां उसका इलाज चल रहा है. इस घटना ने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया क्योंकि दिनदहाड़े ऐसी हिंसा की उम्मीद किसी को नहीं थी.
पुलिस की तेज कार्रवाई और बरामदगी
पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा के नेतृत्व में टीम ने तुरंत जांच शुरू की. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार मील और वृत्ताधिकारी हर्षित शर्मा की देखरेख में केकड़ी शहर पुलिस और बोराड़ा थाने की संयुक्त टीम ने आरोपियों को धर दबोचा. गिरफ्तार किए गए अजय साहू और रोहित यादव से पूछताछ हो रही है.
साथ ही एक किशोर को भी पकड़ा गया जो कानून के खिलाफ संघर्ष में शामिल था. पुलिस ने इनके पास से हमले में इस्तेमाल की गई पिस्टल कारतूस लोहे का सरिया और स्कॉर्पियो कार जब्त की. यह सफलता पुलिस की मुस्तैदी का सबूत है जो ऐसी घटनाओं पर काबू पाने के लिए सतर्क है.
लेन-देन का पुराना झगड़ा निकला वजह
जांच से पता चला कि आरोपी अजय साहू और पीड़ित महेंद्र साहू के परिवार के बीच पैसे के लेनदेन को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था. इसी पुरानी रंजिश ने इस खतरनाक साजिश को जन्म दिया.
पुलिस ने आरोपियों को रिमांड पर लिया है ताकि हथियारों की खरीद-बिक्री और अन्य शामिल लोगों के बारे में जानकारी मिल सके. अधिकारी कहते हैं कि मामले की गहराई से जांच जारी है और कोई भी दोषी बख्शा नहीं जाएगा.
यह भी पढ़ें- मनरेगा में बदलाव के विरोध में राजस्थान कांग्रेस करेगी 45 दिन आंदोलन, जानें क्या है रणनीति