Rajasthan News: सर्द के समय खुद को सर्दी से बचाने का उपाय इतना भारी पड़ सकता है कि कोई सोच भी नहीं सकता है. ऐसा ही मामला राजस्थान से सामने आया जहां 3 लोगों की मौत हो गई. यह दर्दनाक हादसा अलवर के भिवाड़ी के नगलिया गांव में सामने आया है. जहां पर स्थित मनीष कॉलोनी में सिगड़ी जलाकर सो रहे एक परिवार के 3 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. परिवार के सदस्य जब घर से बाहर नहीं निकले तो आसपास के लोगों ने दरवाजा खटखटाया. दरवाजा नहीं खुलने पड़ोसियों ने दरवाजा तोड़कर देखा तो तीनों मृत मिले. पड़ोसियों ने पुलिस को इसकी सूचना दी, मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को जिला अस्पताल की मोर्चर पहुंचाया.
क्या है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार बिहार का रहने वाला 50 वर्षीय धनंजय अपने बेटे अंकित के साथ नगलिया की मनीष कॉलोनी में रहता था. रात के समय धनंजय अपने बेटे अंकित और अंकित के दोस्त (पड़ोस के एक लड़के) के साथ सो गया. ज्यादा सर्दी होने की वजह से मकान के अंदर अंगीठी जलाई और जलती अंगीठी को छोड़कर तीनों सो गए. रात के समय सुलगती अंगीठी से गैस बनी और तीनों बेहोश हो गए.
बेहोशी की हालत में ही देर रात तीनों की ही दम घुटने से मौत हो गई. पड़ोसियों ने आकर देखा तो मकान बंद मिला पड़ोसियों को शक हुआ तो मकान का दरवाजा तोड़ा गया. अंदर जाकर लोगों ने देखा तो तीनों ही मृत पाए गए. वहां मौजूद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. बता दें कि धनंजय दिहाड़ी मजदूर के रूप में काम करता था जबकि उसका बेटा अंकित दसवीं कक्षा का छात्र था.
पुलिस ने मामले पर क्या कहा
भिवाड़ी थानाधिकारी देवेंद्र प्रताप शर्मा ने बताया कि धनंजय (50), उनके बेटे अंकित (14) और पड़ोसी अभिषेक राय (25) ने शनिवार रात को कमरे में गर्माहट के लिए अंगीठी जलाई और उसे बिना बुझाए सो गए. उन्होंने बताया कि रात भर अंगीठी से जहरीली गैस निकलती रही, जिससे तीनों बेहोश हो गए और बाद में दम घुटने से उनकी मौत हो गई. कमरे की खिड़कियां बंद थीं और वेंटिलेशन नहीं था. शर्मा ने बताया कि जब वे रविवार देर तक कमरे से बाहर नहीं आए, तो परिवार के सदस्यों ने दरवाजा तोड़ा और उन्हें बेहोश पाया. उन्हें पास के अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.
ये भी पढ़ें- राजस्थान में किसान ने खेती में लगाया गजब का दिमाग! अब तीखे मिर्च से हो रही 2.5 करोड़ की कमाई